पटना: विधानसभा उपचुनाव संपन्न हो गया. एनडीए को सभी चारों सीटों पर जीत मिली. इस जबरदस्त जीत के बाद एनडीए खेमे में उत्साह है. 25 नवंबर को जदयू कार्यालय में एनडीए की बैठक बुलाई गई है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, हम के प्रदेश अध्यक्ष संतोष सुमन और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी शामिल होंगे. 2025 चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी.
एनडीए ने तीन सीट महागठबंधन से छीना: बता दें कि रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज में उपचुनाव हुए. इन चार सीटों में इमामगंज विधानसभा सीट ही केवल एनडीए की सीटिंग सीट थी. लेकिन, एनडीए को तरारी, बेलागंज और रामगढ़ में भी जीत मिली. तरारी भाकपा माले की सीट थी. वहीं बेलागंज और रामगढ़ आरजेडी की सीट थी. एनडीए को मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा नेताओं को अपने आवास पर बुलाया था. उसके बाद ही एनडीए की बैठक का फैसला हुआ है.
"विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट आने के बाद मुख्यमंत्री ने बैठक की थी. उसके बाद एनडीए की बैठक करने का निर्देश दिया था. उसी के बाद यह बैठक होने जा रही है, जिसमें 2025 चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में यह बैठक होगी."- अरविंद निषाद, जदयू प्रवक्ता