बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'उन्हें कुछ जानकारी नहीं है' बिहार को झुनझुना थमाए जाने के तेजस्वी के बयान पर NDA का पलटवार - POLITICS ON PORTFOLIO - POLITICS ON PORTFOLIO

NDA LEADERS COUNTERATTACK: केंद्र में मोदी 3.0 की सरकार में बिहार से 8 मंत्रियों को जगह दी गयी है, लेकिन विभागों के बंटवारे के बाद सियासत शुरू हो गयी है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इसे बिहार को झुनझुना थमाने जैसा बताय तो NDA नेताओं ने तेजस्वी पर जवाबी हमला बोला, पढ़िये पूरी खबर,

विभाग बंटवारे पर बवाल
विभाग बंटवारे पर बवाल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 11, 2024, 11:04 PM IST

पटनाःकेंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी NDA की सरकारमें विभागों के बंटवारे के बाद बिहार की सियासत में उबाल आ गया है. मोदी सरकार में शामिल बिहार के मंत्रियों को जो विभाग दिए गए हैं उसको लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव े इसे बिहार के साथ अन्याय बता रहे हैं.

'झुनझुना थमा दिया गया है':बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोदी कैबिनेट में विभागों के बंटवारे पर कहा कि " यह प्रधानमंत्री के ऊपर है कि वे किसे कौन-सा विभाग देते हैं लेकिन जिस बिहार की वजह से वे प्रधानमंत्री बने हैं, उसी बिहार के लोगों को जब मंत्रालय दिया गया तो कहीं न कहीं झुनझुना थमा दिया गया."

NDA का तेजस्वी पर पलटवारःतेजस्वी यादव के इस बयान पर NDA नेताओं ने जवाबी हमला बोला और उनके पास जानकारी का अभाव बताया. बिहार सरकार में मंत्री और HAM-S अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा कि "उन्हें विभाग के बारे में, लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.प्रधानमंत्री ने बिहार को अहम मंत्रालय दिया है. इससे बिहार आगे बढ़ेगा.उन्होंने बस ख्याली पुलाव बनाया था कि वे सरकार बनाएंगे लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला."

'विपक्ष का काम है बोलना':वहीं समस्तीपुर से एलजेपीआर की नवनिर्वाचित सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि " विपक्ष का काम है बोलना. हमें इतने अच्छे-अच्छे मंत्रालय मिले हैं. ये उनका देखने का नजरिया है कि कोई मंत्रालय छोटा या बड़ा है. हमें तो काम करने से मतलब है."

सतीश दुबे ने भी किया वारःतेजस्वी यादव के झुनझुना वाले बयान पर बीजेपी नेता और केंद्र में कोयला और खान राज्यमंत्री बनाए गये सतीश दुबे ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी. सतीश दुबे ने कहा कि"इस मंत्रालय में काम की बहुत गुंजाइश है.बहुत अच्छा लग रहा है, क्योंकि देश के नायक प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काम करने का अवसर मिला है."

मोदी कैबिनेट में बिहार से कुल 8 मंत्रीः बता दें कि मोदी कैबिनेट में बिहार से कुल 8 मंत्री बनाए गये हैं. जिनमें बीजेपी के 4, जेडीयू के 2, HAM-S के 1 और एलजेपीआर को 1 मंत्री पद दिया गया है. इनमें से गिरिराज सिंह, जीतन राम मांझी, ललन सिंह और चिराग पासवान को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है जबकि नित्यानंद राय, सतीश दुबे, राजभूषण चौधरी और रामनाथ ठाकुर को राज्यमंत्री बनाया गया है.

ये भी पढ़ेंःमंत्रियों के विभागों का बंटवारा, अमित शाह फिर बने गृह मंत्री, शिवराज सिंह को कृषि मंत्रालय, देखें पूरी लिस्ट - Ministers Portfolio

मोदी कैबिनेट में बिहार से 8 मंत्री बने, शपथ लेने के बाद सुनिये क्या बोले चिराग-मांझी और गिरिराज? - Modi Cabinet

जिनको 'बड़ा आदमी' बनाने का वादा कर अमित शाह ने मांगा था वोट, उन नित्यानंद राय को मोदी कैबिनेट में क्या मिला? - Nityanand Rai

ABOUT THE AUTHOR

...view details