पटनाःकेंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी NDA की सरकारमें विभागों के बंटवारे के बाद बिहार की सियासत में उबाल आ गया है. मोदी सरकार में शामिल बिहार के मंत्रियों को जो विभाग दिए गए हैं उसको लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव े इसे बिहार के साथ अन्याय बता रहे हैं.
'झुनझुना थमा दिया गया है':बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोदी कैबिनेट में विभागों के बंटवारे पर कहा कि " यह प्रधानमंत्री के ऊपर है कि वे किसे कौन-सा विभाग देते हैं लेकिन जिस बिहार की वजह से वे प्रधानमंत्री बने हैं, उसी बिहार के लोगों को जब मंत्रालय दिया गया तो कहीं न कहीं झुनझुना थमा दिया गया."
NDA का तेजस्वी पर पलटवारःतेजस्वी यादव के इस बयान पर NDA नेताओं ने जवाबी हमला बोला और उनके पास जानकारी का अभाव बताया. बिहार सरकार में मंत्री और HAM-S अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा कि "उन्हें विभाग के बारे में, लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.प्रधानमंत्री ने बिहार को अहम मंत्रालय दिया है. इससे बिहार आगे बढ़ेगा.उन्होंने बस ख्याली पुलाव बनाया था कि वे सरकार बनाएंगे लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला."
'विपक्ष का काम है बोलना':वहीं समस्तीपुर से एलजेपीआर की नवनिर्वाचित सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि " विपक्ष का काम है बोलना. हमें इतने अच्छे-अच्छे मंत्रालय मिले हैं. ये उनका देखने का नजरिया है कि कोई मंत्रालय छोटा या बड़ा है. हमें तो काम करने से मतलब है."