रोहतासःकाराकाट संसदीय क्षेत्र से NDA समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहाने आज अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया. काराकाट लोकसभा सीट पर आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है. नॉमिनेशन फाइल करने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने एकतरफा जीत का दावा किया.
'कोई लड़ाई नहीं है': उपेंद्र कुशवाहा ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि इस सीट पर एकतरफा लड़ाई है. उन्होंने कहा कि, कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में. पवन सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि, न मेरे ऊपर कोई असर है न आम जनता पर कोई असर है.
पायलट बाबाधाम पर भगवान शंकर की पूजा (ETV Bharat) 'विकास के मुद्दे पर होगी वोटिंग':उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि काराकाट में विकास के मुद्दे पर वोटिंग होगी. मेरी लड़ाई किसी से नहीं है. मैं काराकाट में सिर्फ और सिर्फ विकास करने आया हूं.इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने पायलट बाबा धाम पर शंकर भगवान की पूजा की और सासाराम में पीर मजार पर चादर चढ़ाकर जीत की दुआ मांगी.
पीर मजार पर चढ़ाई चादर (ETV Bharat) गुरुवार को पवन सिंह ने भरा था पर्चाःबता दें कि देशभर में चर्चा का केंद्र बने काराकाट हॉट सीट से गुरुवार भोजपुरी के चर्चित अभिनेता गायक तथा पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया था. वही एक दिन पहले माले से राजाराम कुशवाहा ने यहां से नामांकन दाखिल किया था. काराकाट हॉट सीट पर दिग्गजों के नामांकन के बाद यहां चुनाव बेहद ही दिलचस्प हो गया है.
ये भी पढ़ेंःपावर स्टार पवन सिंह ने किया नामांकन, काराकाट से निर्दलीय ठोंक रहे हैं ताल - Pawan Singh