बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA का कोई मुकाबला नहीं कर सकता, उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट से जीत का किया दावा - lok sabha election 2024

Upendra Kushwaha: काराकाट में भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह के चुनाव लड़ने की घोषणा की. जिसके बाद से यह हॉट सीट बन गयी. वहीं एनडीए कैंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि काराकाट मैं ही चुनाव जीतूंगा. 2024 की लड़ाई में एनडीए का कोई मुकाबला नहीं कर सकता. जहां पीएम मोदी की गारंटी हो वहां उनके प्रत्याशी को कोई हरा नहीं सकता है. पढ़ें पूरी खबर.

एनडीए कैंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा
एनडीए कैंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 14, 2024, 4:10 PM IST

पटना में एनडीए कैंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा

पटना: बिहार का काराकाट लोकसभा सीट कुशवाहा बाहुल सीट माना जाता है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को भरोसा है कि वह 2024 लोकसभा चुनाव में काराकाट से विजय होंगे. आज रविवार को पटना में अपने आवास पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 2024 की लड़ाई में एनडीए का कोई मुकाबला नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पर लोगों को भरोसा है. जहां पीएम मोदी की गारंटी हो वहां उनके प्रत्याशी को कोई हरा नहीं सकता है.

राजद की घोषणा पत्र पर निशान: राजद के घोषणा पत्र पर तंज करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव के एक करोड़ नौकरी वाले वादों कर रहे हैं. 22 सीट पर चुनाव लड़ने वाले नेता एक करोड़ नौकरी की बात कह रहे हैं. वह तो 5 करोड़ नौकरी भी दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि राजद के घोषणा पत्र में बिहार के जनता के लिए कुछ भी नहीं हैं. राजद अपने पिछले कार्यकाल को देख ले. उस समय बिहार के विकास के उसके कितना काम किया था.

कॉलेजियम सिस्टम बंद होना चाहिए:उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अम्बेडकर साहब ने संविधान बनाया. आज भी समाज को उचित अधिकार नहीं मिला है. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने कोशिश की, लेकिन कुछ कमियां रही. कानून में कॉलेजियम सिस्टम को खत्म करने की जरूरत है. UPSC की तर्ज पर जज की नियुक्ति को लेकर सिस्टम बनना चाहिए.

काराकाट त्रिकोणीय मुकाबला: बता दें कितीनों बार यहां से एनडीए से कुशवाहा जाति के उम्मीदवार ने ही जीत दर्ज की है. अब तक महागठबंधन को यहां से एकबार भी जीत नहीं मिली है. इस बार एनडीए और महागठबंधन दोनों ने कुशवाहा जाति के नेता को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. एनडीए की ओर से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं. वहीं महागठबंधन की ओर से सीपीआईएमएल के राजा राम सिंह मैदान में. इन दोनों के बीच राजपूत जाति के पवन सिंह ने त्रिकोणीय मुकाबला बना दिया.

कारकाट हॉट सीट: बता दे कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र 2009 में अस्तित्व में आया है. पहले यह बिक्रमगंज लोकसभा क्षेत्र के नाम से जाना जाता था. नये परिसिमन में रोहतास जिला का नोखा, डेहरी व काराकाट तथा औरंगाबाद जिला का गोह, ओबरा व नवीनगर विधानसभा क्षेत्र शामिल किया गया. यहां आखिरी फेज में एक जून को मतदान होना है. लेकिन, इनदिनों अचानक से यह लोकसभा सीट सुर्खियों में है. 10 अप्रैल को भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने यहां से चुनाव लड़ने की घोषणा की जिसके बाद से यह हॉट सीट बन गयी.

ये भी पढ़ें

'साइंस का छात्र कहां से कॉमर्स के सवाल का जवाब देगा', उपेंद्र कुशवाहा ने पवन सिंह को लेकर ऐसा क्यों कहा - Lok Sabha Election 2024

'उपेंद्र कुशवाहा के सामने अभी बच्चा हैं पवन सिंह'- काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबले पर बोले, एनडीए नेता - lok sabha election 2024

RJD का BJP पर बड़ा आरोप, 'उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए पवन सिंह को काराकाट से उतारा' - lok sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details