झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव 2024ः एनडीए प्रत्याशी डॉ प्रदीप वर्मा ने भरा पर्चा, इन वजहों से जीत की बढ़ी संभावना - NDA candidate Dr Pradeep Verma

Rajya Sabha elections. राज्यसभा चुनाव को लेकर एनडीए प्रत्याशी के रूप में डॉ. प्रदीप वर्मा ने पर्चा दाखिल कर दिया है. उनके साथ एनडीए के तमाम विधायक मौजूद थे. बाबूलाल मरांडी ने उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी.

NDA candidate Dr Pradeep Verma filed nomination for Rajya Sabha elections
NDA candidate Dr Pradeep Verma filed nomination for Rajya Sabha elections

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 11, 2024, 1:34 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 1:53 PM IST

एनडीए प्रत्याशी डॉ प्रदीप वर्मा ने भरा पर्चा

रांचीः एक साधारण कार्यकर्ता से संघ और बीजेपी संगठन में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे डॉ प्रदीप वर्मा ने राज्यसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर दी है. नामांकन के अंतिम दिन पार्टी नेताओं के साथ विधानसभा सचिवालय पहुंचे प्रदीप वर्मा ने बीजेपी की ओर से नामांकन का पर्चा भरा. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय के अलावे भाजपा के बड़ी संख्या में विधायक और नेता मौजूद थे.

दो सेट में भरा पर्चा

विधानसभा के प्रभारी सचिव सह राज्यसभा चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सैयद जावेद हैदर के समक्ष नामांकन दाखिल करते वक्त प्रदीप वर्मा के अलावे बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी, लंबोदर महतो, कमलेश सिंह मौजूद थे. प्रदीप वर्मा ने दो सेटों में नामांकन दाखिल किया है, जिसमें एनडीए के सभी विधायक प्रस्तावक बने हैं. नामांकन के बाद प्रदीप वर्मा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि दो सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से नामांकन दाखिल कर एक स्वच्छ परंपरा का निर्वाहन हुआ है. उन्होंने राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित बीजेपी नेताओं के प्रति आभार जताया. बाबूलाल मरांडी ने प्रदीप वर्मा के नामांकन पर जीत की अग्रिम बधाई दी. आजसू विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है, राज्यसभा चुनाव के अलावे लोकसभा चुनाव में भी झारखंड की सभी 14 सीट जीतने का काम एनडीए करेगा.

जानिए कौन हैं प्रदीप वर्मा

एमए हिंदी के बाद पीएचडी तक की शिक्षा ग्रहण करने वाले डॉ प्रदीप वर्मा का जन्म 24 फरवरी 1972 को हुआ था. वैश्य समाज से तालुकात रखने वाले प्रदीप वर्मा प्रारंभ से ही सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहे. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय वर्ष प्रशिक्षित स्वयंसेवक के साथ-साथ सेवा भारती की झारखंड प्रांतीय टोली में सचिव के नाते लंबे समय तक कार्य किया. इसके अलावे पंडित दीनदयाल उपाध्याय बचत एवं स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष के साथ-साथ झारखंड राज्य शतरंज संघ, झारखंड वुशु एसोसिएशन, पब्लिक पॉलिसी फॉर इंडियन पीपुल जैसे संस्थान के अध्यक्ष के रूप में रहे हैं.

राजनीतिक क्षेत्र में बतौर भाजपा सदस्य 1992 में प्रदीप वर्मा ने एंट्री ली. इसके बाद लगातार पार्टी के विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां निभाते रहे. 2011 में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और प्रदेश सह प्रशिक्षण प्रमुख बनने के बाद 2013 में प्रदेश मंत्री के रूप में झारखंड प्रदेश कार्यसमिति में इनकी एंट्री हुई. 2015 में प्रदेश सदस्यता प्रभारी बनने के बाद 2016 में प्रदीप वर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी ने बनाया गया. 2020 में प्रदेश महामंत्री बनने के बाद प्रदीप वर्मा का कद पार्टी के अंदर बढ़ता चला गया. वर्तमान समय में बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बनी झारखंड बीजेपी की नई टीम में प्रदीप वर्मा प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं.

ये भी पढ़ेंः

राज्यसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की ओर प्रत्याशी के नाम की घोषणा, सर्वसम्मति से डॉ सरफराज अहमद के नाम पर लगी मुहर

भाजपा विधायक दल की बैठक में राज्यसभा चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सीएम चंपाई सोरेन को दे दी यह सलाह

राज्यसभा चुनाव: प्रदीप वर्मा को लाकर बीजेपी ने खेला दांव, रविवार को रणनीति बनाने के लिए बुलाई विधायक दल की बैठक

Last Updated : Mar 11, 2024, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details