रांचीः एक साधारण कार्यकर्ता से संघ और बीजेपी संगठन में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे डॉ प्रदीप वर्मा ने राज्यसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर दी है. नामांकन के अंतिम दिन पार्टी नेताओं के साथ विधानसभा सचिवालय पहुंचे प्रदीप वर्मा ने बीजेपी की ओर से नामांकन का पर्चा भरा. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय के अलावे भाजपा के बड़ी संख्या में विधायक और नेता मौजूद थे.
दो सेट में भरा पर्चा
विधानसभा के प्रभारी सचिव सह राज्यसभा चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सैयद जावेद हैदर के समक्ष नामांकन दाखिल करते वक्त प्रदीप वर्मा के अलावे बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी, लंबोदर महतो, कमलेश सिंह मौजूद थे. प्रदीप वर्मा ने दो सेटों में नामांकन दाखिल किया है, जिसमें एनडीए के सभी विधायक प्रस्तावक बने हैं. नामांकन के बाद प्रदीप वर्मा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि दो सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से नामांकन दाखिल कर एक स्वच्छ परंपरा का निर्वाहन हुआ है. उन्होंने राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित बीजेपी नेताओं के प्रति आभार जताया. बाबूलाल मरांडी ने प्रदीप वर्मा के नामांकन पर जीत की अग्रिम बधाई दी. आजसू विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है, राज्यसभा चुनाव के अलावे लोकसभा चुनाव में भी झारखंड की सभी 14 सीट जीतने का काम एनडीए करेगा.
जानिए कौन हैं प्रदीप वर्मा
एमए हिंदी के बाद पीएचडी तक की शिक्षा ग्रहण करने वाले डॉ प्रदीप वर्मा का जन्म 24 फरवरी 1972 को हुआ था. वैश्य समाज से तालुकात रखने वाले प्रदीप वर्मा प्रारंभ से ही सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहे. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय वर्ष प्रशिक्षित स्वयंसेवक के साथ-साथ सेवा भारती की झारखंड प्रांतीय टोली में सचिव के नाते लंबे समय तक कार्य किया. इसके अलावे पंडित दीनदयाल उपाध्याय बचत एवं स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष के साथ-साथ झारखंड राज्य शतरंज संघ, झारखंड वुशु एसोसिएशन, पब्लिक पॉलिसी फॉर इंडियन पीपुल जैसे संस्थान के अध्यक्ष के रूप में रहे हैं.