पलामू:झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारी में लग गई हैं. अभी से ही विधानसभा सीटों को लेकर दावा किया जाने लगा है. एनसीपी (अजित पवार) भी झारखंड में एक से अधिक विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर सकती है. एनसीपी में बैठकों का दौर चल रहा है, जिसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा. एनसीपी (अजित पवार) एनडीए का हिस्सा है और झारखंड के पलामू के हुसैनाबाद विधानसभा सीट से कमलेश सिंह पार्टी के एकमात्र विधायक हैं. वह आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से हुसैनाबाद सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
कमलेश सिंह ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीपी तैयारी कर रही है. पार्टी के शीर्ष नेता बैठकें कर रहे हैं. हुसैनाबाद से वे चुनाव लड़ेंगे. वहीं उन्होंने बताया कि झारखंड में एनसीपी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है. सभी घटक दलों के नेता भी चुनाव को लेकर आपस में बैठक करेंगे.
मीडिया द्वारा जब पूछा गया कि झारखंड में एनसीपी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो इस सवाल के जवाब में कमलेश सिंह ने कहा कि आपसी बैठकों के बाद इन बिंदुओं पर फैसला लिया जाएगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि वे गठबंधन की बैठक के दौरान अपनी ओर से दावेदारी जरूरी पेश करेंगे.
हुसैनाबाद को जिला बनाने का करेंगे लगातार प्रयास
उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उन्होंने महागठबंधन को समर्थन दिया था. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार उन्हें आश्वासन दे रहे थे कि हुसैनाबाद को जिला बनाया जाएगा. लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया, जिसके कारण उन्हें सरकार से समर्थन वापस लेना पड़ा. कमलेश सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद शुरू से ही झारखंड की हॉट सीट रही है. हुसैनाबाद की जनता उनके परिवार को चुनती है और जनता को परिवार पर विश्वास है. कमलेश सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद को जिला बनाने के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं.