झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में एक से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर सकती है NCP, हुसैनाबाद से कमलेश सिंह होंगे उम्मीदवार - Jharkhand assembly Election 2024 - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

NCP Ajit Pawar MLA in Jharkhand. झारखंड में एनसीपी एक से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर सकती है. एनसीपी लगातार इसे लेकर बैठक कर रही है. कमलेश सिंह फिर से हुसैनाबाद सीट से एनसीपी के उम्मीद्वार होंगे.

Jharkhand assembly Election 2024
Jharkhand assembly Election 2024 (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 24, 2024, 12:22 PM IST

पलामू:झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारी में लग गई हैं. अभी से ही विधानसभा सीटों को लेकर दावा किया जाने लगा है. एनसीपी (अजित पवार) भी झारखंड में एक से अधिक विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर सकती है. एनसीपी में बैठकों का दौर चल रहा है, जिसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा. एनसीपी (अजित पवार) एनडीए का हिस्सा है और झारखंड के पलामू के हुसैनाबाद विधानसभा सीट से कमलेश सिंह पार्टी के एकमात्र विधायक हैं. वह आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से हुसैनाबाद सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे.

एनसीपी नेताओं के बयान (ईटीवी भारत)

कमलेश सिंह ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीपी तैयारी कर रही है. पार्टी के शीर्ष नेता बैठकें कर रहे हैं. हुसैनाबाद से वे चुनाव लड़ेंगे. वहीं उन्होंने बताया कि झारखंड में एनसीपी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है. सभी घटक दलों के नेता भी चुनाव को लेकर आपस में बैठक करेंगे.

मीडिया द्वारा जब पूछा गया कि झारखंड में एनसीपी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो इस सवाल के जवाब में कमलेश सिंह ने कहा कि आपसी बैठकों के बाद इन बिंदुओं पर फैसला लिया जाएगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि वे गठबंधन की बैठक के दौरान अपनी ओर से दावेदारी जरूरी पेश करेंगे.

हुसैनाबाद को जिला बनाने का करेंगे लगातार प्रयास

उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उन्होंने महागठबंधन को समर्थन दिया था. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार उन्हें आश्वासन दे रहे थे कि हुसैनाबाद को जिला बनाया जाएगा. लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया, जिसके कारण उन्हें सरकार से समर्थन वापस लेना पड़ा. कमलेश सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद शुरू से ही झारखंड की हॉट सीट रही है. हुसैनाबाद की जनता उनके परिवार को चुनती है और जनता को परिवार पर विश्वास है. कमलेश सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद को जिला बनाने के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं.

सरकार चुनावी घोषणाएं कर रही है, विश्वास न करें - सूर्या सिंह

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के झारखंड प्रवक्ता सूर्या सिंह कहते हैं कि झारखंड सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में कुछ नहीं किया है. इस समय जो भी घोषणाएं की जा रही हैं, वे चुनाव को ध्यान में रखकर की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये भ्रमित करने वाली हैं.

यह भी पढ़ें:NCP अजीत गुट को असली एनसीपी करार दिए जाने पर हुसैनाबाद विधायक ने जताई खुशी, राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी बधाई

यह भी पढ़ें:अजीत पवार गुट में शामिल कमलेश सिंह के खिलाफ दलबदल का मामला, स्पीकर के ट्रिब्यूनल में हुई सुनवाई

यह भी पढ़ें:हेमंत सोरेन सरकार से एनसीपी ने लिया समर्थन वापस, विधायक कमलेश सिंह राज्यपाल को जल्द सौंपेंगे पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details