एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजस्थान दौरे पर (video etv bharat jaipur) जयपुर. एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह 9 और 10 जुलाई को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान महानिदेशक राजस्थान में चल रही एनसीसी गतिविधियों की जानकारी लेंगे. साथ ही ग्रुप कमांडरों से भी मुलाकात करेंगे. उनका मुख्य सचिव सहित आर्मी के अन्य अधिकारियों से भी मिलने का कार्यक्रम है.
यह जानकारी राजस्थान एनसीसी के उपमहानिदेशक एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा ने सोमवार को दी. लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह परम विशिष्ट सेवा मेडल (PVSM), अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM) और विशिष्ट सेवा मेडल (VSM) विजेता है.
एयर कमोडोर शर्मा ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह मंगलवार को एनसीसी निदेशालय का निरीक्षण करेंगे. इस अवसर पर जयपुर ग्रुप के एनसीसी कैडेट्स उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' देंगे. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर शुरू किए गए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को आगे बढ़ाएंगे. एनसीसी निदेशालय परिसर में पेड़ लगाकर एनसीसी के लिए इस अभियान की शुरुआत करेंगे. इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए जनरल गुरबीरपाल सिंह एनसीसी कैडेट्स को प्रेरित भी करेंगे.
पढ़ें: जयपुर में विशाल मतदाता जागरूकता रैली, सैकड़ों NCC कैडेट और युवा खिलाड़ियों ने मतदान के लिए किया प्रेरित
उन्होंने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा ग्रुप के ग्रुप कमांडरों, राजस्थान एन सी सी निदेशालय के उच्चाधिकारियों और स्टाफ से भी मुलाकात करेंगे. राजस्थान एनसीसी के उपमहानिदेशक सत्येंद्र शर्मा उन्हें राजस्थान में चल रही एनसीसी की आर्मी, एयर और नेवी विंग की प्रशिक्षण गतिविधियों एवं ट्रेनिंग शिविरों की जानकारी देंगे. राजस्थान एनसीसी ने जो उपलब्धियां हासिल की उसके के बारे में भी उन्हें अवगत कराया जाएगा. गुरबीरपाल सिंह एनसीसी कैडेट्स को भी संबोधित करेंगे.
मीडिया को-ऑर्डिनेटर नन्द किशोर शर्मा ने बताया कि महानिदेशक ले. जनरल सिंह 10 जुलाई को सचिवालय में राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत और कन्टोनमेंट एरिया में दक्षिण-पश्चिम कमांड के आर्मी कमांडर से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे. इस अवसर पर राजस्थान निदेशालय एनसीसी के उप महानिदेशक एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा और राजस्थान एनसीसी के निदेशक कर्नल नितिन सहरावत भी उनके साथ होंगे. महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने 1987 में सेना की पैराशूट रेजीमेंट में कमीशन लिया था. वे खुद भी एनसीसी कैडेट रह चुके हैं.