झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुवाहाटी एनसीबी क्राइम ब्रांच की टीम का जामताड़ा में छापा, अपराधी के घर से बरामद किए हथियार और कैश - Narcotics Control Bureau - NARCOTICS CONTROL BUREAU

NCB Crime Branch team in Jamtara. जामताड़ा में गुवाहाटी एनसीबी क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई की है. नाला थाना क्षेत्र फरार अपराधी के घर से हथियार और 12 लाख कैश बरामद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 24, 2024, 6:18 PM IST

जामताड़ा: अब तक जामताड़ा साइबर अपराध के मामले में सुर्खियों में रहता था. दूसरे राज्य की पुलिस साइबर अपराधी की तलाश में जामताड़ा पहुंचती थी. अब दूसरे अपराध के मामले में भी जामताड़ा का नाम आने लगा है. नशे की तस्करी के मामले में भी दूसरे राज्य की पुलिस अपराधी की तलाश में जामताड़ा पहुंच कर छापामारी कर रही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां असम के गुवाहाटी एनसीबी क्राइम ब्रांच की टीम एक मामले में अपराधी की तलाश में जामताड़ा पहुंची.

जामताड़ा में एनसीबी गुवाहाटी क्राइम ब्रांच की कार्रवाई (ETV Bharat)

हथियार और 12 लाख कैश बरामद

शनिवार को गुवाहाटी एनसीबी क्राइम ब्रांच की टीम ने नाला थाना क्षेत्र के सूर्यापानी गांव में कालीपदो भंडारी नाम के घर में छापामारी की. जहां तलाशी के क्रम में 12 लाख 80 हजार नकद सहित एक पिस्टल, एक एयर गन और 9 जिंदा कारतूस बरामद किया. जबकि आरोपी घर से फरार पाया गया. क्राइम ब्रांच की टीम इसको लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

एनसीबी क्राइम ब्रांच गुवाहाटी में है मामला दर्ज

पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि एनसीबी क्राइम ब्रांच गुवाहाटी में एनडीपीएस एक्ट के तहत एनसी क्राइम केस नंबर 3/24 धारा 8c/20 9(b) iie25/29 NDPS act 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसमें 1020 किलो गांजा बरामद किया गया था. इस मामले में नाला थाना के सूर्यापानी गांव के रहने वाले कालीपदो भंडारी का कनेक्शन बताया गया है जो कि इस मामले में वांछित अभियुक्त है. गुवाहाटी क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने वांछित कालीपदो भंडारी के सत्यापन एवं खोज में जामताड़ा पहुंची.

क्या कहते हैं जामताड़ा एसपी

पूरे मामले को लेकर जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1020 किलो गांजा बरामदगी मामले में गुवाहाटी एनसीबी क्राइम ब्रांच में दर्ज मामले में नाला थाना के सुर्यापानी गांव के कालीपदो भंडारी का तलाश में असम से टीम शनिवार को यहां पहुंची. अपराधी के सत्यापन और खोज के लिए एनसीबी क्राइम ब्रांच गुवाहाटी की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से कालीपदो के घर पर छापेमारी की, जहां से आरोपी फरार पाया गया. लेकिन घर की तलाशी के क्रम में उसके घर से 7.65 एमएम का एक पिस्टल, 5.5 एमएम का एक एयर गन, 7.65 एमएम की जिंदा गोली 9 पीस और 12 लाख 80 हजार रुपये नकद बरामद किये गये. एनसीबी क्राइम ब्रांच गुवाहाटी की टीम के साथ इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

फिलहाल बरामद राशि, पिस्टल, कारतूस को एनसीबी क्राइम ब्रांच गुवाहाटी की टीम कार्रवाई कर अपने साथ ले गई है. आरोपी को पकड़ने को लेकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस अब यह पता लगाने में लग गई है कि इस अपराध में इसके साथ और कौन-कौन शामिल हैं और इसके तार कहां से जुड़े हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- लातेहार में फिल्मी अंदाज में पकड़ा गया उत्तराखंड का तस्कर, 22 लाख का गांजा भी बरामद - Ganja smuggler arrested

इसे भी पढ़ें- ऑपरेशन नार्कोस - ट्रेन से 20 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर भी गिरफ्तार - Smugglers arrested in Ranchi

इसे भी पढ़ें- ऑपरेशन नार्कोसः ट्रेन से लाखों का गांजा बरामद, दो तस्कर भी गिरफ्तार - RPF arrested two ganja smugglers

ABOUT THE AUTHOR

...view details