लखनऊ : पश्चिमी यूपी के माफिया बदन सिंह बद्दो के खिलाफ लखनऊ की सीजेएम कोर्ट ने न्यायालय में हुए संजीव जीवा शूटआउट केस में गैर जमानती वारंट जारी किया है. बद्दो पर योगी सरकार पहले ही पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर चुकी है, हालांकि बदन सिंह बद्दो बीते 5 वर्षों से फरार है और माना जा रहा है कि वह विदेश में छुपा हुआ है.
कोर्ट परिसर में गोली मारकर जीवा की हुई थी हत्या : जून 2023 को लखनऊ की कोर्ट में पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर आए गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को शूटर ने वकील की ड्रेस पहनकर उस वक्त अंजाम दिया था जब जीवा मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुआ था. पुलिस ने बदन सिंह बद्दो को शूटआउट का साजिशकर्ता बताया था. बद्दो पश्चिमी यूपी का कुख्यात माफिया माना जाता है. बताया जाता है कि, पांच वर्ष पहले वह मेरठ में पुलिस हिरासत से फरार होने के बाद विदेश भाग गया था. बद्दो के खिलाफ यूपी समेत कई राज्यों में हत्या, वसूली, लूट, डकैती के 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. माफिया बद्दो बीते कई वर्षों से यूपी पुलिस की टॉप 25 माफिया की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर रहा है. इसके अलावा पुलिस अब तक उसकी दस करोड़ से अधिक की संपत्तियों को जब्त कर चुकी है.
ट्रक ड्राइवर का बेटा बना पांच लाख का इनामी :किसी हॉलीवुड फिल्म का हीरो दिखने वाले माफिया बदन सिंह बद्दो के पिता चरण सिंह पंजाब के जालंधर से वर्ष 1970 में बेरीपुर मेरठ आ गए और ट्रक ड्राइवर का काम करने लगे थे. कुछ समय ड्राइवर का काम करने के बाद उन्होंने खुद का ट्रांसपोर्ट बिजनेस शुरू किया. बदन सिंह बद्दो अपने सात भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी दोस्ती जरायम की दुनिया के लोगों से हुई तो उसकी बैठकी अपराधियों के साथ शुरू हो गई. 40 की उम्र होते-होते बद्दो के सभी छह भाइयों की मौत हो चुकी थी.