इकसान सिटी (दक्षिण कोरिया) : भारत के किरण जॉर्ज ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए बृहस्पतिवार को यहां तीसरे वरीय चीनी ताइपे के ची यू जेन को तीन गेम में हराकर कोरिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
किरण जॉर्ज कोरिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में
चौबीस वर्षीय भारतीय किरण ने चीनी ताइपे के दुनिया के 31वें नंबर के खिलाड़ी को दूसरे दौर के मुकाबले में एक घंटे और 15 मिनट में 21-17 19-21 21-17 से हराया. दुनिया के 44वें नंबर के खिलाड़ी किरण क्वार्टर फाइनल में जापान के पांचवें वरीय ताकुमा ओबायाशी से भिड़ेंगे.
Badminton: Kiran George advances into QF of Korea Masters (Super 300).
— India_AllSports (@India_AllSports) November 7, 2024
Kiran beats WR 31 Chi Yu-jen 21-17, 19-21, 21-17 in the 2nd round. #KoreaMasters2024 pic.twitter.com/oYCYzasNXJ
चीन के ची यू जेन को दी मात
टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे एकमात्र भारतीय किरण ने मुकाबले में बेहतर शुरुआत की और पहले गेम में चीनी ताइपे के खिलाड़ी के खिलाफ बढ़त बरकरार रखते हुए इसे जीता. दूसरे गेम में भी किरण ने अच्छी शुरुआत करते हुए बढ़त बनाई लेकिन जेन ने वापसी करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया.
Kiran enters the quarter-final with a win over 3️⃣ rd seed Chi Yu Jen 😍👏#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/ZS8ZklFhlU
— BAI Media (@BAI_Media) November 7, 2024
तीसरे और निर्णायक गेम में किरण ने 8-2 की मजबूत बढ़त बनाई लेकिन जेन ने वापसी करते हुए 14-14 और फिर 17-17 पर स्कोर बराबर किया. भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि इसके बाद धैर्य बरकरार रखते हुए गेम और मैच जीत लिया.
बता दें कि, इससे पहले, किरण जॉर्ज को शुरुआती दौर में वियतनाम के गुयेन है डांग को 15-21, 21-12, 21-15 से हराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. भारत के आयुष शेट्टी (पुरुष एकल) और इमाद फारूकी सामिया (महिला एकल) भी टूर्नामेंट के लिए प्रवेश लिस्ट में थे, लेकिन दोनों ने नाम वापस ले लिया है.