पंचकूला: नायब सैनी को हरियाणा बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. बुधवार को पंचकूला में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें ये फैसला हुआ. बैठक में बतौर पर्यवेक्षक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहे. सर्वसमत्ति से नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया. अब नायब सैनी वीरवार यानी 17 अक्टूबर 2024 को हरियाणा के सीएम पद की शपथ लेंगे. उसके साथ कितने और विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है.
नायब सैनी ने जताया आभार: हरियाणा बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नायब सैनी ने कहा " हरियाणा हरि प्रकृति और परमात्मा का प्रदेश है। मेरा सौभाग्य है कि सर्वसम्मति से मुझे भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया है और हमें सेवक बनकर अपने 2.80 करोड़ परिवार-जनों की सेवा का अवसर मिल रहा है। आज हम सब का सौभाग्य है दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मार्गदर्शन और नेतृत्व हमारे पास है। एक बार फिर डबल इंजन की सरकार में हरियाणा को कैसे नॉन-स्टॉप अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित किया जाए. इस मिशन के लिए काम करना है। हम सभी कार्यकर्ता इस प्रक्रिया के साथ,सेवा के इस मिशन के साथ जुड़कर खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं।"
राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश: बीजेपी विधायक दल के नेता नायब सैनी ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. कल सुबह 11 बजे पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह होगा. यहां वो सीएम पद की शपथ लेंगे. पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में शपथ के लिए बड़ा मंच तैयार किया गया है. इसमें PM नरेंद्र मोदी समेत भाजपा और NDA के सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहेंगे.