हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए नायब सैनी, राज्यपाल से मिलकर पेश किया सरकार बनाने का दावा, वीरवार को लेंगे सीएम पद की शपथ - BJP MEETING IN PANCHKULA

BJP Meeting in Panchkula: विधायक दल की बैठक की बैठक में नायब सैनी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.

Nayab Saini BJP Legislature Leader
Nayab Saini BJP Legislature Leader (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 16, 2024, 12:57 PM IST

Updated : Oct 16, 2024, 2:28 PM IST

पंचकूला: नायब सैनी को हरियाणा बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. बुधवार को पंचकूला में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें ये फैसला हुआ. बैठक में बतौर पर्यवेक्षक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहे. सर्वसमत्ति से नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया. अब नायब सैनी वीरवार यानी 17 अक्टूबर 2024 को हरियाणा के सीएम पद की शपथ लेंगे. उसके साथ कितने और विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

नायब सैनी को चुना गया विधायक दल का नेता, वीरवार को लेंगे सीएम पद की शपथ (Etv Bharat)

नायब सैनी ने जताया आभार: हरियाणा बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नायब सैनी ने कहा " हरियाणा हरि प्रकृति और परमात्मा का प्रदेश है। मेरा सौभाग्य है कि सर्वसम्मति से मुझे भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया है और हमें सेवक बनकर अपने 2.80 करोड़ परिवार-जनों की सेवा का अवसर मिल रहा है। आज हम सब का सौभाग्य है दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मार्गदर्शन और नेतृत्व हमारे पास है। एक बार फिर डबल इंजन की सरकार में हरियाणा को कैसे नॉन-स्टॉप अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित किया जाए. इस मिशन के लिए काम करना है। हम सभी कार्यकर्ता इस प्रक्रिया के साथ,सेवा के इस मिशन के साथ जुड़कर खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं।"

राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश: बीजेपी विधायक दल के नेता नायब सैनी ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. कल सुबह 11 बजे पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह होगा. यहां वो सीएम पद की शपथ लेंगे. पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में शपथ के लिए बड़ा मंच तैयार किया गया है. इसमें PM नरेंद्र मोदी समेत भाजपा और NDA के सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहेंगे.

चुनाव में बीजेपी ने रचा इतिहास: हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचा है. सभी 90 सीटों में बीजेपी को 48 सीटें मिली हैं. कांग्रेस ने 37, इनेलो ने दो और तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. हरियाणा में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 हैं. लिहाजा बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार हरियाणा में सत्ता में आई है.

नायब सैनी का राजनीतिक सफर (ETV Bharat)

दूसरी बार हरियाणा की कमान संभालेंगे नायब सैनी: हरियाणा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आई हो. बता दें कि नायब सैनी ने करनाल को छोड़कर लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह को हराकर जीत दर्ज की. इससे पहले जब बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले सीएम को बदला था, तब नायब सैनी ने करनाल सीट से जीत दर्ज की थी और हरियाणा की कमान संभाली थी.

ये भी पढ़ें- Haryana new CM Nayab Saini: जानिए कौन हैं हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस में कौन होगा विधायक दल का नेता? भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी सैलजा समेत रेस में इन नेताओं का नाम

Last Updated : Oct 16, 2024, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details