छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में नक्सलवाद पर प्रहार, बीजापुर में नक्सलियों का हाईटेक ट्रेनिंग कैंप तबाह, गंगालूर से तीन नक्सली अरेस्ट - NAXALITES TRAINING CAMP

बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के हाईटेक ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त किया है. जिले में तीन नक्सली भी अरेस्ट हुए हैं.

NAXALITES TRAINING CAMP DESTROYED
बीजापुर में नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप तबाह (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 22, 2025, 5:03 PM IST

बीजापुर: बीजापुर में सुरक्षाबलों की नक्सलवाद के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. नक्सलियों की बारुदी साजिश को फोर्स के जवान फेल कर रहे हैं. इसके साथ साथ अब नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप पर प्रहार हुआ है. सुरक्षाबलों के जवानों ने मंगलवार को बीजापुर तेलंगाना की सीमा पर माओवादियों के हाईटेक ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त किया है. बीजापुर पुलिस की तरफ से इस कार्रवाई का वीडियो बुधवार को जारी किया गया है.

कोबरा बटालियन के जवानों का एक्शन: मंगलवार को बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर स्थित भट्टिगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों के हाईटेक ट्रेनिंग कैंप पर फोर्स ने एक्शन लिया. कोबरा बटालियन के जवान और कमांडो ने धावा देकर इस कैंप को तबाह किया. नक्सलियों ने ट्रेनिंग के लिए पक्के बैरक और झोपड़ियों को बनाया था. इसके अलावा पेड़ों का इस्तेमाल भी नक्सली ट्रेनिंग के लिए करते थे. सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त कर दिया. बीजापुर पुलिस की तरफ से अभी किसी अधिकारी ने इस पर बयान नहीं दिया है.

नक्सलियों पर बड़ा एक्शन (ETV BHARAT)

गंगालूर से तीन नक्सली अरेस्ट: बुधवार को बीजापुर में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गंगालूर इलाके से तीनों नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. डीआरजी के जवानों ने गंगालूर के मल्लूर और नैनपाल के जंगलों से नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों से विस्फोटक भी बरामद किया गया है. विस्फोटकों में एक तीन किलो का टिफिन बम, कार्डेक्स वायर और बिजली का तार बरामद किया गया है.

बीजापुर में तीन नक्सली अरेस्ट (ETV BHARAT)

गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में जानकारी: जिन नक्सलियों को फोर्स के जवानों ने गिरफ्तार किया है. उनकी डिटेल जानकारी कुछ इस प्रकार है.

  1. नक्सली सन्नू पोटाम, उम्र 45 साल
  2. नक्सली राजू पोटाम, उम्र 30 साल
  3. नक्सली सुकराम उईका, उम्र 45 वर्ष

तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. उसके बाद अदालत ने तीनों को जेल भेज दिया है. इलाके में फोर्स का सर्चिंग अभियान जारी है.

बलौदाबाजार के स्कूल में बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 2 की हालत गंभीर, शिक्षक का आरोप गैस का हुआ रिसाव

बीजापुर में 8 आईईडी बरामद, नक्सलियों का डेंजरस प्लान फेल, बारूद से दहलाने की थी साजिश

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नया रिकार्ड के करीब, 295 दिनों में 200 मिलियन टन लदान का आंकड़ा पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details