दुर्ग: भिलाई नगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने शनिवार को राहुल गांधी से मुलाकात की. देवेंद्र यादव परिवार के साथ राहुल गांधी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद देवेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी उनके आदर्श हैं. देवेंद्र यादव ने कहा कि देश में नफरत की राजनीति को खत्म करने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं. देवेंद्र यादव के साथ उनकी पत्नी और बेटा भी राहुल गांधी से मिलने पहुंचे थे.
राहुल गांधी से मिले देवेंद्र यादव: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की शुक्रवार को रायपुर सेंट्रल जेल से रिहाई हुई है. कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव बलौदा बाजार आगजनी केस में आरोपी बनाए गए हैं. आगजनी केस में पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया था. 7 महीने तक जेल में रहने के बाद उनकी रिहाई हुई है. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनको छोड़ा गया है.
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के दिखाए रास्ते पर मैं हमेशा चलता रहूंगा. सामाजिक न्याय की लड़ाई हमेशा जारी रखूंगा. राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी हमेशा जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों को उठाती रहेगी. देश में जो वर्तमान में स्थिति है उसमें किसान, मजदूर, आदिवासी, दलित, महिलाएं और युवा सभी अपने अधिकार से वंचित हैं - देवेंद्र यादव, कांग्रेस विधायक
''सामाजिक न्याय की लड़ाई जारी रहेगी'': विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों और शोषितों की आवाज उठाती रही है. हम आगे भी गरीबों की आवाज बनकर काम करते रहेंगे. देवेंद्र यादव ने कहा कि देश में सदभावना और समानता के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी. कांग्रेस विधायक ने कहा कि नफरत की राजनीति को हम खत्म करेंगे.