सुकमा: छत्तीसगढ़ में आगामी लोकसभा चुनाव के पहले पुलिस को नक्सल मोर्चे पर लगातार सफलता मिल रही है. गुरुवार को 3 नक्सलियों ने नक्सलवाद का दामन छोड़ सरेंडर किया है. तीनों समर्पित नक्सली सरकार की पुनर्वास नीति और पूना नर्कोम अभियान (नई सुबह-नई शुरुआत) से प्रभावित होकर मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं. इनमें 1 नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 3 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.
तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया, "नक्सल विरोधी अभियान के तहत लगातार अंदरूनी इलाकों में नवीन कैम्प की स्थापना की जा रही है. क्षेत्र में विकास की गति को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है. साथ ही नक्सलियों से मुख्यधारा में जुड़ने के लिए लगातार बैनर पोस्टर के जरिए अपील की जा रही है. जिससे प्रभावित होकर आज 3 पुरुष माओवादियों पुलिस के समक्ष नक्सल ऑपरेशन कार्यालय में सरेंडर किया है."