बीजापुर: बीजापुर में सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों की बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है. रविवार को एरिया डोमिनेशन के दौरान सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर के मोकुर और पेद्दागुलेर इलाके में निकली हुई थी. नक्सल ऑपरेशन के दौरान फोर्स ने डिमाइनिंग का काम करना शुरू किया. मोकुर पटेलपारा के पास पहाड़ी के नीचे नक्सलियों ने तबाही का सामान बिछा रखा था. जिसे फोर्स ने बरामद कर लिया. यह तबाही का सामान आईईडी था. फोर्स ने समय रहते इसे बरामद कर लिया नहीं तो बड़ा धमाका हो सकता था. इस अभियान में सीआरपीएफ की 168वीं और 229 बटालियन थी. बीजापुर पुलिस के आला अधिकारियों ने आईईडी मिलने की पुष्टि की है
बीजापुर में नक्सलियों का प्लान डिकोड, फेल हुई IED ब्लास्ट की साजिश - NAXALITES PLAN DECODED IN BIJAPUR
बीजापुर में नक्सल मोर्चे पर फोर्स ने एक बड़ी घटना को नाकाम कर दिया. अधिक जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़िए
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 8, 2024, 10:51 PM IST
कमांड स्विच से कनेक्ट था आईईडी: यह आईईडी कमांड स्विच से कनेक्ट था. जिसे मोकुर पटेलपारा के पास पहाड़ी के नीचे प्लांट किया गया था. इसे नक्सलियों ने छोटे नाले के पास लगाकर रखा था. IED को पगडंडी के कच्चे मार्ग पर कमांड स्विच सिस्टम से फिक्स किया गया था. सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से इसे प्लांट किया गया था. सुरक्षाबलों को जवानों ने समय रहते इस आईईडी को बरामद कर लिया. उसके बाद इसे बीडीएस टीम को दिया गया.
बीडीएस टीम ने आईईडी को किया डिफ्यूज: यह आईईडी पांच किलो का था. बीडीएस की टीम ने इस आईईडी को समय रहते डिफ्यूज कर दिया. इस तरह बड़ी नक्सल साजिश का पर्दाफाश हो गया. नक्सलियों के सारे प्लान धरे के धरे रह गए. सुरक्षाबलों के जवान अगर इस आईईडी को समय पर बरामद नहीं करते तो बड़ा धमाका हो सकता था.