छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में नक्सलियों का खूनी चेहरा फिर उजागर, ग्रामीण को उतारा मौत के घाट - Bijapur Naxal incident - BIJAPUR NAXAL INCIDENT

बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है. पुलिस मुखबिरी के शक में एक बुजुर्ग जमींदार की हत्या कर दी है. इस घटना की पुष्टि अभी पुलिस ने नहीं की है.

BIJAPUR NAXAL INCIDENT
बीजापुर में नक्सल वारदात से दहशत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 24, 2024, 10:42 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 10:51 PM IST

बीजापुर: बीजापुर में शनिवार को नक्सलियों ने एक शख्स की हत्या कर दी. गंगालूर थाना क्षेत्र की यह घटना है. यहां के पूसनार गांव के जमींदार लांचा पुनेम को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है. इस वारदात की पुष्टि पुलिस ने अभी नहीं की है. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. लोगों में भारी डर बताया जा रहा है. इस वारदात के बाद कोई भी कुछ भी कहने से बच रहा है.

पुलिस मुखबिरी के शक में की हत्या: नक्सलियों ने इस मर्डर कांड को पुलिस मुखबिरी के शक में अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से हमला कर नक्सलियों ने जमींदार को मार डाला. पहले भी चार बार जन अदालत लगाकर नक्सलियों ने लांचा पुनेम को धमकी दी थी. पुलिस की मुखबिरी करने की वजह से नक्सलियों के निशाने पर लांचा पुनेम काफी अरसे से थे.

मौके पर नक्सलियों ने फेंका पर्चा: हत्या की वारदात को करने के बाद मौके पर नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है. इस पर्चे में पूसनार गांव के जमींदार की हत्या की बात नक्सलियों ने कबूली है. माओवादियों के गंगालूर कमेटी ने इस वारदात को अंजाम देने का जिम्मा लिया है. नक्सलियों ने पर्चे में इस बात का भी उल्लेख किया है कि पुलिस मुखबिरी के शक में जमींदार की हत्या की गई है.

घटना के बाद किसी भी पुलिस अधिकारी का आधिकारिक बयान नहीं आया है. गांव में इस घटना के बाद से लोगों में डर का माहौल है. अब देखना है कि इस केस में पुलिस की तरफ से क्या बयान आता है.

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में नक्सलियों का खूनी खेल, मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या की

नक्सलियों ने ली मोहला मानपुर में बीजेपी नेता की हत्या की जिम्मेदारी, पर्चा फेंककर कहा जो वोट मांगेगा उसका यही हाल होगा

नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या कर शव सड़क पर फेंका

Last Updated : Aug 24, 2024, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details