कोरबा: छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कहे जाने वाले कोरबा के जंगलों से एक हाथी का शव बरामद हुआ है. इस बात की जानकारी वन विभाग के अधिकारी ने मीडिया को दी है. हाथी का शव मिलने से वन विभाग तुरंत हरकत में आया गया. कोरबा वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिस हाथी का शव मिला है. उसकी उम्र 15 साल है. गीताकुंवारी गांव के पास एक तालाब के किनारे से हाथी का शव बरामद हुआ है.
करंट से मौत की आशंका: वन विभाग के अधिकारी ने आशंका जताई है कि हाथी की मौत बिजली के झटके से हुई है. अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इससे पहले बलरामपुर में एक हाथी का शव मिला था. जिसकी जांच में यह पता चला था कि किसान ने करंट के जरिए हाथी को मौत के घाट उतारा था. उसके बाद 7 दिसंबर को गरियाबंद के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में एक हाथी के शावक की मौत हुई थी. यह हाथी 8 नवंबर को पोटाश बम से घायल हुआ था.
पहली नजर में ऐसा लगता है कि हाथी की मौत बिजली के झटके से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही सही कारण का पता चल पाएगा- कोरबा वन विभाग
चार वर्षों में 50 से ज्यादा हाथियों की मौत: छत्तीसगढ़ में बीते चार साल में 50 से अधिक हाथियों की मौत हुई है. इन मौतों में से सबसे ज्यादा मौतें सरगुजा, कोरबा, बलरामपुर, सूरजपुर, रायगढ़, जशपुर और कोरिया जिले में हुई है. छत्तीसगढ़ में हाथी मानव संघर्ष की वजह से भी हाथियों की मौत की बातें सामने आई है. कोरबा के गीताकुंवारी गांव के पास हाथी का शव मिलने की घटना की जांच की जा रही है. अब देखना होगा कि इसमें क्या खुलासा होता है.
सोर्स: पीटीआई