पलामू:नक्सली संगठन पोस्ता के पैसे से हथियार खरीदने की फिराक में हैं. इस संबंध में पुलिस और सुरक्षा एजेंसी को कई जानकारियां मिली हैं. इसके बाद पोस्ता के नेटवर्क के खिलाफ अलर्ट जारी कर दिया गया है. दरअसल, भाकपा माओवादी, टीएसपीसी और जेजेएमपी जैसे प्रतिबंधित नक्सली संगठन चुनाव का बहिष्कार करते हैं. चुनाव के दौरान नक्सली संगठन पुलिस और अन्य लोगों पर हमले भी करते हैं. इसे लेकर पिछले पांच वर्षों में झारखंड क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया है. जिसमें नक्सली संगठनों को भारी नुकसान हुआ है.
700 से अधिक हथियार बरामद
पिछले पांच साल के आंकड़ों पर गौर करें तो अकेले पलामू प्रमंडल से पुलिस ने 700 से अधिक हथियार बरामद किये हैं. जिसमें एके 47, एके 56, इंसास, एसएलआर जैसे कई हथियार हैं. सभी हथियार नक्सली संगठनों के पास से बरामद किये गये हैं. नक्सली संगठन हथियारों के संकट से जूझ रहे हैं, वहीं उन तक गोलियां भी नहीं पहुंच पा रही हैं. आशंका है कि नक्सली संगठन चुनाव में इस्तेमाल के लिए पोस्ता के पैसों से हथियार और गोलियां खरीद सकते हैं.
करोड़ों का है पोस्ता का कारोबार
पलामू, चतरा, लातेहार और बिहार सीमा से सटे इलाकों में बड़े पैमाने पर पोस्ता की खेती होती है. हाल ही में पलामू पुलिस की जांच में खुलासा हुआ था कि प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी पोस्ता की खेती करा रहा है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक नक्सली संगठन पोस्ता की खेती से पैसा कमा रहे हैं.