छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर के अबूझमाड़ में आईईडी ब्लास्ट, डीआरजी का जवान घायल - NAXALITES IED BLAST IN ABUJHMAD

नारायणपुर में तोयमेटा औक कवानार के जंगल के बीच आईईडी ब्लास्ट हो गया. इस घटना में एक जवान घायल है. IED Blast In Narayanpur

NAXALITES IED BLAST IN ABUJHMAD
अबूझमाड़ में आईईडी ब्लास्ट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 21, 2025, 3:57 PM IST

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहा है. दो चरणों का चुनाव हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी को है. उससे पहले नारायणपुर में एक आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस धमाके में डीआरजी( जिला रिजर्व गार्ड District Reserve Guard) का एक जवान घायल हो गया. शुक्रवार की दोपहर को यह घटना घटी है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने ब्लास्ट की पुष्टि की है.

पंचायत चुनाव में सर्चिंग के दौरान आईईडी ब्लास्ट: यह आईईडी ब्लास्ट की घटना पंचायत चुनाव की सर्चिंग के दौरान हुई है. बस्तर आईजी सुदंरराज पी ने इस घटना के बारे में मीडिया को जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को नारायणपुर के छोटेडोंगर थाने से नारायणपुर पुलिस और डीआरजी के जवानों की संयुक्त टीम सड़क सुरक्षा ऑपरेशन पर निकली थी. इस दौरान यह घटना घटनी

21 फरवरी को जिला पुलिस और डीआरजी के जवान सुरक्षा ऑपरेशन पर थे. इस दौरान दोपहर 1:45 बजे तोयमेटा और कवानार के बीच जंगल में आईईडी ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट की जद में डीआरजी का एक जवान आ गया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. जवानों को इलाज के लिए नजदीक के सुरक्षा कैंप लाया गया. यहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया- सुंदरराज पी, आईजी बस्तर

जवान को रायपुर एयरलिफ्ट करने की तैयारी: जवान को रायपुर एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. जवान की स्थिति अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है.

साल 2025 में बस्तर में हुए आईईडी ब्लास्ट की घटनाओं की जानकारी

10 जनवरी 2025: नारायणपुर के ओरक्षा में आईईडी ब्लास्ट की घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गई.

12 जनवरी 2025: सुकमा में आईईडी ब्लास्ट की जद में आने से एक बच्ची घायल हो गई.

16 जनवरी 2025: बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गए

17 जनवरी 2025: नारायणपुर में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए.

4 फरवरी 2025: बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

11 फरवरी 2025: सुकमा में आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया.

15 फरवरी 2025 : बीजापुर में नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर आईईडी के फटने से सीआरपीएफ की एलीट कोबरा यूनिट का एक कमांडो जवान घायल हुआ.

छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा में 47 फीसदी की गिरावट, लोकसभा में सरकार का दावा

इतिहास में पहली बार बीजापुर की सबसे बड़ी नक्सली मुठभेड़, एक साथ मारे गए 31 माओवादी

बालाघाट में मारी गई 4 महिला नक्सली थी छत्तीसगढ़ की रहने वाली, 62 लाख का था चारों पर इनाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details