जगदलपुर:बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के कैंप को अपना निशाना बनाया है. नक्सलियों ने जगरगुंडा थाना क्षेत्र में स्थित पुवर्ती गांव में कैंप पर हमला किया. अचानक पहुंचे कई नक्सलियों ने कैंप में जवानों पर UBGL यानी अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर दागे. कैंप में नक्सली हमले के बाद जवानों ने मोर्चा संभाला.
कैंप पर नक्सली हमला:सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया "शुक्रवार की शाम लगभग 6:30 - 7:00 बजे जगरगुंडा थाना क्षेत्र के पुवर्ती गांव में स्थित सुरक्षाबल के कैंप में नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया. नक्सलियों ने जवानों के कैंप पर अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर जैसे घातक हथियार से करीबन 15 से 20 राउंड फायरिंग किया है. हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की.जिसके बाद नक्सली घने जंगल और झाड़ियों की आड़ लेकर फरार हो गए." एसपी के अनुसार इस घटना में कैंप में रहने वाले सभी जवान सुरक्षित है.