धमतरी: धमतरी में रविवार 22 जनवरी को एक युवक की कुछ लोगों ने बेदम पिटाई की. यह घटना धमतरी के कुरुद के सिरसिदा गांव की है. आरोपियों ने युवक पर धान चोरी का आरोप लगाया और उसके साथ निर्दयता पूर्वक मारपीट की. इस घटना में युवक की मौत हो गई. उसके करीब 48 घंटे बाद पुलिस का एक्शन हुआ है. पुलिस ने कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 10 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं. जिस युवक की पिटाई की गई थी उसका नाम कार्तिक पटेल बताया जा रहा है. वह 19 साल का था. पीड़ित युवक के माता पिता आरोपियों के आगे हाथ पांव जोड़ रहे थे. उसके बाद भी पिटाई करने वालों का कलेजा नहीं पसीजा. उन्होंने उसकी पिटाई जारी रखी और युवक की मौत हो गई.
रात दो बजे से पिटाई की शुरू: पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने रात दो बजे कार्तिक पटेल को उसके गांव से उठाया. उसके बाद वह उसे गांव के चौक के पास ले गए. यहां 10 से 12 लोग उसको पीटते रहे. सोमवार सुबह उसे अधमरे हालत में छोड़ दिया. पिटाई कांड के बाद पीड़ित युवक के परिजन उसे अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पीड़ित के पिता तुलसीराम पटेल ने आरोप लगाया था कि साहू परिवार के लोगों ने उनके बेटे के साथ मारपीट की है. जिसके बाद हत्या की धाराओं के साथ 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना में इस्तेमाल किए गए डंडे को पुलिस ने जब्त कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है- रागिनी मिश्रा, एसडीओपी, धमतरी
किन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार?: धमतरी पुलिस ने बताया कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें भीखम साहू,नोहर राम साहू,बुदेश्वर साहू,प्रेम कुमार साहू, किशन साहू, बिरेन्द्र कुमार साहू, तोरण लाल साहू, रामनाथ साहू, रमेशर साहू और डोमेश कुमार साहू हैं. इनके अलावा तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी को अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने इन्हें रिमांड पर भेज दिया है.