तरनतारन: पंजाब के तरनतारन जिले में मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राजविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने पट्टी क्षेत्र के तलवंडी मोहर सिंह गांव में वारदात को अंजाम दिया. पिछले कुछ महीनों में तरनतारन में नेताओं की गोली मारकर हत्या की यह तीसरी घटना है.
बताया गया कि राजविंदर सिंह अपने साथियों के साथ पट्टी ब्लॉक से सरपंच पद के लिए अपनी पार्टी की महिला सरपंच की जीत का जश्न मनाने के लिए कार से अपने गांव जा रहे थे, तभी ठक्करपुरा गांव के पास बाइक सवार तीन युवकों ने उनकी कार रोकी और राजविंदर सिंह पर फायरिंग कर दी. अपराधियों ने गोली चलाने से पहले राजविंदर को सरपंच के चुनाव 'आप' की जीत की बधाई दी.
जानकारी के अनुसारी, राजविंदर सिंह पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के करीबी थे. राजविंदर सिंह की पार्टी की महिला उम्मीदवार निर्विरोध सरपंच चुनी गई थी. वह पट्टी ब्लॉक से अपने साथियों के साथ कार से वापस आ रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन हमलावरों ने कार पर गोली चलाई और फरार हो गए.
पुलिस के अनुसार, पट्टी ब्लॉक से कुछ दूरी पर स्थित गांव ठक्करपुरा के पास बाइक सवार तीन युवकों ने कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें राजविंदर सिंह उर्फ राज तलवंडी की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. इस गांव में अनुसूचित जाति समुदाय की महिला उम्मीदवार को सरपंच के लिए निर्विरोध विजयी घोषित दिया गया था, जो राजविंदर सिंह के गुट और आम आदमी पार्टी से संबंधित थीं.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा हादसा, LoC के पास सेना का वाहन खाई में गिरा, 5 जवानों की मौत