ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ 2025: रेलवे इस रूट पर चला रहा कुंभ स्पेशल ट्रेन, जानिए डिटेल्स - MAHA KUMBH 2025 SPECIAL TRAIN

प्रयागराज महाकुंभ के लिए रेलवे ने बड़े स्तर पर तैयारी की है. स्पेशल ट्रेन चलाने का इंतजाम किया गया है.

MAHA KUMBH 2025 SPECIAL TRAIN
प्रयागराज महाकुंभ 2025 (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 24, 2024, 8:11 PM IST

रायपुर: प्रयागराज में में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला भारतीय रेलवे ने लिया है. कुंभ स्पेशल ट्रेन नाम से रेल गाड़ियां चलाई जाएंगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों से यह ट्रेनें गुजरेंगी. जिन ट्रेनों के संचालन का फैसला किया गया है. उनमें 08530/08529 विशाखपट्टनम पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशाखपट्टनम एक्सप्रेस शामिल है. इसके अलावा 08562/08561 विशाखपट्टनम गोरखपुर–विशाखपट्टनम कुम्भ स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जाएगा.

ट्रेन संख्या 08530 के बारे में जानकारी: ट्रेन संख्या 08530 विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय कुम्भ स्पेशल ट्रेन का संचालन कुछ इस प्रकार होगा. यह ट्रेन विशाखापट्टनम से 9, 16 और 23 जनवरी 2025 और 06, 20 और 27 फरवरी 2025 को संचालित होगी. यह हर गुरुवार को रवाना होगी और दूसरे दिन शाम 04.55 बजे रायपुर पहुंचेगी. अगले दिन यह शाम को 4.30 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पुहंचेगी.

ट्रेन संख्या 08529 के बारे में डिटेल: ट्रेन संख्या 08529 पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशाखपट्टनम कुम्भ स्पेशल ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे ने कई तारीखें निर्धारित की है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से यह ट्रेन 11, 18 और 25 जनवरी, उसके बाद 08 और 22 फरवरी तथा 01 मार्च 2025 के प्रत्येक शनिवार को संचालित होगी. पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से यह रात 20.10 बजे प्रस्थान होगी. अगले दिन चार बजे रायपुर पहुंचेंगी. उसके बाद तीसरे दिन सुबह 3.25 पर विशाखापट्टनम पहुंचेंगी. इस ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 स्लीपर, 02 एसी थ्री इकोनॉमिक, 04 एसी टू और 01 जनरेटर कार वाली बोगियां रहेगी. कुल 20 एलएचबी कोच की सुविधा इसमें दी जाएगी.

विशाखपट्टनम गोरखपुर विशाखपट्टनम ट्रेन: यह कुंभ स्पेशल ट्रेन विशाखपट्टनम से गोरखपुर और गोरखपुर से विशाखापट्टनम के बीच फेरे लगाएगी. ट्रेन संख्या 08562 विशाखपट्टनम-गोरखपुर कुम्भ स्पेशल विशाखापट्टनम से 05 , 19 जनवरी और 16 फरवरी 2025 रविवार को रात 22.20 बजे प्रस्थान करेगी. यह दूसरे दिन रायगढ़ से उमरिया और शहडोल होते हुए तीसरे दिन रात 20.25 पर गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 08561 गोरखपुर विशाखपट्टनम कुम्भ स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 08 , 22 जनवरी और 19 फरवरी 2025 बुधवार को दोपहर14.20 बजे प्रस्थान करेगी. यह दूसरे दिन सुबह 11.45 बजे उमरिया, 13.05 बजे शहडोल, 13.55 बजे अनूपपुर, 14.50 बजे पेंड्रारोड होते हुए तीसरे दिन 12.15 बजे विशाखपट्टनम स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे. जिसमें 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 स्लीपर, 02 एसीथ्री इकोनॉमिक, 04 एसी टू और 01 जनरेटर कोच रहेगा.

महाकुंभ : डोम सिटी में रह सकेंगे श्रद्धालु, पर्यटन विभाग ने की तैयारी

प्रयागराज महाकुंभ 2025: कुंभ को प्रदूषण फ्री रखने के लिए आरएसएस का बड़ा एक्शन प्लान

छत्तीसगढ़ को मिला प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शामिल होने का निमंत्रण - MAHA KUMBH 2025

रायपुर: प्रयागराज में में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला भारतीय रेलवे ने लिया है. कुंभ स्पेशल ट्रेन नाम से रेल गाड़ियां चलाई जाएंगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों से यह ट्रेनें गुजरेंगी. जिन ट्रेनों के संचालन का फैसला किया गया है. उनमें 08530/08529 विशाखपट्टनम पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशाखपट्टनम एक्सप्रेस शामिल है. इसके अलावा 08562/08561 विशाखपट्टनम गोरखपुर–विशाखपट्टनम कुम्भ स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जाएगा.

ट्रेन संख्या 08530 के बारे में जानकारी: ट्रेन संख्या 08530 विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय कुम्भ स्पेशल ट्रेन का संचालन कुछ इस प्रकार होगा. यह ट्रेन विशाखापट्टनम से 9, 16 और 23 जनवरी 2025 और 06, 20 और 27 फरवरी 2025 को संचालित होगी. यह हर गुरुवार को रवाना होगी और दूसरे दिन शाम 04.55 बजे रायपुर पहुंचेगी. अगले दिन यह शाम को 4.30 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पुहंचेगी.

ट्रेन संख्या 08529 के बारे में डिटेल: ट्रेन संख्या 08529 पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशाखपट्टनम कुम्भ स्पेशल ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे ने कई तारीखें निर्धारित की है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से यह ट्रेन 11, 18 और 25 जनवरी, उसके बाद 08 और 22 फरवरी तथा 01 मार्च 2025 के प्रत्येक शनिवार को संचालित होगी. पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से यह रात 20.10 बजे प्रस्थान होगी. अगले दिन चार बजे रायपुर पहुंचेंगी. उसके बाद तीसरे दिन सुबह 3.25 पर विशाखापट्टनम पहुंचेंगी. इस ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 स्लीपर, 02 एसी थ्री इकोनॉमिक, 04 एसी टू और 01 जनरेटर कार वाली बोगियां रहेगी. कुल 20 एलएचबी कोच की सुविधा इसमें दी जाएगी.

विशाखपट्टनम गोरखपुर विशाखपट्टनम ट्रेन: यह कुंभ स्पेशल ट्रेन विशाखपट्टनम से गोरखपुर और गोरखपुर से विशाखापट्टनम के बीच फेरे लगाएगी. ट्रेन संख्या 08562 विशाखपट्टनम-गोरखपुर कुम्भ स्पेशल विशाखापट्टनम से 05 , 19 जनवरी और 16 फरवरी 2025 रविवार को रात 22.20 बजे प्रस्थान करेगी. यह दूसरे दिन रायगढ़ से उमरिया और शहडोल होते हुए तीसरे दिन रात 20.25 पर गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 08561 गोरखपुर विशाखपट्टनम कुम्भ स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 08 , 22 जनवरी और 19 फरवरी 2025 बुधवार को दोपहर14.20 बजे प्रस्थान करेगी. यह दूसरे दिन सुबह 11.45 बजे उमरिया, 13.05 बजे शहडोल, 13.55 बजे अनूपपुर, 14.50 बजे पेंड्रारोड होते हुए तीसरे दिन 12.15 बजे विशाखपट्टनम स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे. जिसमें 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 स्लीपर, 02 एसीथ्री इकोनॉमिक, 04 एसी टू और 01 जनरेटर कोच रहेगा.

महाकुंभ : डोम सिटी में रह सकेंगे श्रद्धालु, पर्यटन विभाग ने की तैयारी

प्रयागराज महाकुंभ 2025: कुंभ को प्रदूषण फ्री रखने के लिए आरएसएस का बड़ा एक्शन प्लान

छत्तीसगढ़ को मिला प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शामिल होने का निमंत्रण - MAHA KUMBH 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.