जगदलपुर :छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. विजय शर्मा जगदलपुर बस्तर ओलंपिक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के दौरे और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी साझा की.साथ ही साथ नक्सलवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
खुद के बच्चों को भेजते हैं विदेश :विजय शर्मा ने कहा कि नक्सली अपने बच्चों की खूब चिंता करते हैं.इसलिए वो विदेश के बड़े स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं.लेकिन अंदरुनी क्षेत्रों में स्कूल भी खोलने नहीं देते.विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर के जंगलों में मुखबिरी और नक्सल हिंसा के कारण ना जाने कितनी ही हत्याएं हो चुकी हैं.जो हमारे सामने नहीं आएं.
ये वो हत्याएं हैं जो लोगों के सामने निकलकर आई है. और ना जाने ऐसी कितनी हत्याएं बस्तर के जंगलों हुई है. नक्सलियों के बच्चे विदेशों के बड़े स्कूलों में पढ़ाई करते हैं. लेकिन बस्तर में नक्सली स्कूल खोलने नहीं देते - विजय शर्मा,गृहमंत्री छग
विदेश में पढ़ते हैं नक्सलियों के बच्चे - विजय शर्मा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
इससे पहले गृहमंत्री विजय शर्मा ने संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक की शुरुआत की. इस दौरान विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों तेलंगाना, ओड़िशा, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, असम जैसे कई राज्यों से ऐसे लोग भी बस्तर पहुंचे हैं. जिन्होंने मुख्यधारा में शामिल होकर समाज में एक ओहदा पाया है. इससे एक अच्छा संदेश जाएगा. लोग समझेंगे की मुख्य धारा में शामिल होकर भी बेहतर कार्य किया जा सकता है.
जवानों के साथ समय बिताएंगे अमित शाह (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
15 दिसंबर को बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर ढाई बजे शामिल होंगे. इसके बाद नक्सलियों की IED ब्लास्ट की चपेट में आकर दिव्यांग हुए लोगों से उनकी मुलाकात होगी. ऐसे दिव्यागों के लिए भी पैरा ओलंपिक की शुरुआत 15 दिसम्बर से की जा रही है. इसके अलावा अमित शाह फोर्स के उन कमांडर्स से भी मिलेंगे. जिन्होंने नक्सलियों के खिलाफ अभियानों में बेहतर काम किया है- विजय शर्मा,गृहमंत्री छग
जगदलपुर में रुकेंगे अमित शाह :अमित शाह रात्रि विश्राम जगदलपुर में ही करेंगे. अगले दिन 16 दिसंबर की सुबह अमित शाह जगदलपुर की अमर वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. शहीद परिवार से मुलाकात भी करेंगे. अमित शाह एक कैंप का दौरा करके जवानों से मुलाकात करेंगे.