बीजापुर :छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबल के जवान लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं. इन अभियानों के दौरान कई नक्सली गिरफ्तार किए गए तो कई माओवादी सरेंडर भी कर चुके हैं. इसी कड़ी में सोमवार को बीजापुर पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. आरोप हैं कि साल 2023 में निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग लगाने में इनका हाथ था.
निर्माण कार्य में लगे वाहनों को लगाई थी आग : पुलिस के मुताबिक, जितेन्द्र सोढ़ी और बेलाडी रामचंद्रम को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और स्थानीय पुलिस ने भोपालपटनम थाना क्षेत्र के करकावाया मेघापुर इलाके से गिरफ्तार किया है. दोनों ने पिछले साल 28 फरवरी को पोषणपल्ली गोरगुंडा मार्ग पर निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आग लगा दी थी. पुलिस गिरफ्तार किए गए नक्सलियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस दोनों के खिलाफ आगे कार्रवाई कर रही है.