झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सारंडा के घने जंगलों में चलाया जा रहा अभियान, भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार और कारतूस बरामद - NAXALITE WEAPON RECOVERED

चाईबासा के घने जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान भारी मात्र में नक्सलियों के हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं.

naxalite-weapons-and-cartridges-recovered-from-forests-of-chaibasa
नक्सलियों के हथियार बरामद (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2025, 2:19 PM IST

चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में जिला पुलिस बल को लगातार सफलता भी मिल रही है. इस बीच सारंडा वन क्षेत्र स्थित 197 सीआरपीएफ बटालियन के द्वारा गुआ थाना क्षेत्र के रोवांम के तुंबाका के घने जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान नक्सलियों का सामान बरामद किया गया है. बरामद नक्सली सामानों में बंदूक, गोली, ग्रेनेड, गैस सिलेंडर, खाने-पीने का सामान, गोला बारूद व अन्य चीजें शामिल हैं.

इससे पहले भी कई नक्सली हथियार हुए बरामद

गुआ थाना प्रभारी नीतीश कुमार एवं सीआरपीएफ सेकंड इन कमांड अरविंद ठाकुर के दिशा निर्देशानुसार सर्च अभियान की शुरुआत की गई, जिसमें सीआरपीएफ के जवान व बटालियन शामिल थे. सारंडा वन क्षेत्र में मिली इस सफलता से जवानों में खासा उत्साह है. गुआ थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में नक्सलियों के खिलाफ कारतूस समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं.

बता दें कि इससे पूर्व के दिनों में अभियान के क्रम में गोईलकेरा थाना अंतर्गत बोंगासिउ के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में एक पुराने नक्सली डंप को सुरक्षाबलों के द्वारा ध्वस्त किया गया था. इस डंप से कई हथियार, कारतूस व अन्य सामग्री बरामद की गई थी. इसे देखते हुए लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:चाईबासा के जंगलों से दो IED बम बरामद, नक्सलियों की नापाक साजिश नाकाम

चाईबासा में एनकांउटर के बाद बोले डीजीपी, नक्सली नहीं ये हैं गुंडे, जल्द होगा सफाया

नक्सलियों के खिलाफ अभियान में जवानों ने किया 6 तीर IED बरामद, सभी को मौके पर ही किया नष्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details