चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में जिला पुलिस बल को लगातार सफलता भी मिल रही है. इस बीच सारंडा वन क्षेत्र स्थित 197 सीआरपीएफ बटालियन के द्वारा गुआ थाना क्षेत्र के रोवांम के तुंबाका के घने जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान नक्सलियों का सामान बरामद किया गया है. बरामद नक्सली सामानों में बंदूक, गोली, ग्रेनेड, गैस सिलेंडर, खाने-पीने का सामान, गोला बारूद व अन्य चीजें शामिल हैं.
इससे पहले भी कई नक्सली हथियार हुए बरामद
गुआ थाना प्रभारी नीतीश कुमार एवं सीआरपीएफ सेकंड इन कमांड अरविंद ठाकुर के दिशा निर्देशानुसार सर्च अभियान की शुरुआत की गई, जिसमें सीआरपीएफ के जवान व बटालियन शामिल थे. सारंडा वन क्षेत्र में मिली इस सफलता से जवानों में खासा उत्साह है. गुआ थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में नक्सलियों के खिलाफ कारतूस समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं.