झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुख्यात सुल्तान का दस्ता मचा रहा है आतंक, कार्रवाई के लिए बनी स्पेशल टीम - रांची में नक्सली आगजनी

Naxalite violence in Ranchi. रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र में स्टोन माइंस पर हुए हमले को कृष्ण यादव उर्फ सुल्तान के दस्ते के द्वारा अंजाम दिया गया था. कृष्ण यादव उर्फ सुल्तान पीएलएफआई का कुख्यात उग्रवादी है. सुल्तान ने रांची के ग्रामीण इलाके में आतंक मचा रखा है.

Naxalite violence in Ranchi
Naxalite violence in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 2, 2024, 5:12 PM IST

जानकारी देते डीआईजी अनूप बिरथरे

रांची:राजधानी रांची में हुए उग्रवादी हमले को लेकर रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे शनिवार की दोपहर पिठोरिया स्थित सना स्टोन पहुंचे और पूरे वारदात का जायजा लिया. रांची डीआईजी ने बताया कि आगजनी की वारदात को कृष्ण यादव उर्फ सुल्तान के दस्ते के द्वारा अंजाम दिया गया है.

डीआईजी के अनुसार हाल के दिनों में स्टोन माइंस के मालिक से पीएलएफआई उग्रवादियों ने लेवी की डिमांड की थी पैसे नहीं देने के बाद ही इस तरह की कार्रवाई की गई है. डीआईजी रांची ने बताया कि स्टोन माइंस के मालिक से कृष्ण यादव के द्वारा लेवी की डिमांड की गई थी. पूर्व में यह धमकी दी गई थी कि अगर बिना संगठन के अनुमति के प्लांट का संचालन हुआ तो अंजाम भुगतना पड़ेगा.

ग्रामीण इलाके में आधा दर्जन से ज्यादा क्रशर मालिक राडार पर

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रांची के ग्रामीण इलाके में काम करने वाले आधा दर्जन से ज्यादा क्रशर मालिक कृष्ण यादव उर्फ सुल्तान के रडार पर हैं. सभी को फोन कर कृष्ण यादव के द्वारा रंगदारी की मांग की गई है. रंगदारी के मामलों को लेकर कई थानों में एफआईआर भी दर्ज की गई है.

कुख्यात है कृष्णा यादव

कृष्ण यादव उर्फ सुल्तान पीएलएफआई का कुख्यात उग्रवादी है उसके खिलाफ दर्जनों मामले झारखंड के कई जिलों के थानों में दर्ज. तत्कालीन रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कड़ी मस्कत के बाद सुल्तान को गिरफ्तार किया था, लेकिन वह लातेहार से उस समय फरार हो गया, जब लातेहार पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ के लिए ले गई थी. सुल्तान को पुलिस हाजत से भागे हुए ढाई साल हो गए हैं इस दौरान उसने कई हत्याकांड को अंजाम दिया लेकिन पुलिस उस तक अब तक नहीं पहुंच पाई है.

जल्द होगा गिरफ्तार

रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि कृष्ण यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के लिए टीम बनाई गई है इसमें कई थाना प्रभारी को शामिल किया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही कृष्णा पुलिस के गिरफ्त में होगा.

ये भी पढ़ें-

रांची के सांगा में उग्रवादियों ने मचाया उत्पात, कई वाहनों को किया आग के हवाले

नक्सली अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए बच्चों से कर रहे हैं संपर्क, संगठन में करेंगे भर्ती

Naxal Attack in Jharkhand: लातेहार में घंटों नक्सलियों ने मचाया उत्पात, डर के साए में कटी मजदूरों की रात

ABOUT THE AUTHOR

...view details