गया :दिल्ली से एक लाख के इनामी नक्सली की गिरफ्तारी की गई है. एसटीएफ और गया पुलिस की छापेमारी में यह सफलता मिली. यह नक्सली बिहार के गया जिले और जहानाबाद जिले के कई कांडों में फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए एक लाख का इनाम रखा गया था.
कुख्यात नक्सली अनिल यादव उर्फ सद्दाम गिरफ्तार : बताया जाता है कि तकनीकी सूचना के आधार पर एसटीएफ और गया पुलिस की टीम ने छापेमारी की और दिल्ली से इस 1 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. कुख्यात इनामी नक्सली का नाम अनिल यादव उर्फ सद्दाम है. जो जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना अंतर्गत धर्मपुर गांव का रहने वाला है.
दिल्ली के पहाड़चक से हुई छापेमारी : दरअसल, दिल्ली के पहाड़चक में एसटीएफ और गया पुलिस की टीम पहुंची थी. टेक्निकल सेल से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर टीम वहां पहुंची और एक मकान में छापेमारी की. मकान की घेराबंदी कर छापेमारी में अनिल यादव उर्फ सद्दाम को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
''एक लाख के इनामी नक्सली अनिल यादव उर्फ सद्दाम की गिरफ्तारी दिल्ली से की गई है. दिल्ली के पहाड़चक इलाके में छापेमारी कर एक मकान से इसे गिरफ्तार कर लिया गया. नक्सलियों द्वारा विस्फोटक एकत्रित करने समेत अन्य मामलों में फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी एक बड़ी उपलब्धि है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया
विस्फोटक बरामदगी के बाद चल रहा था फरार : वर्ष 2020 में गया जिले के खिजरसराय थाना के सिसवर इलाके से विस्फोटक की बारामदगी की गई थी. मौके से पांच नक्सलियों को दबोचा गया था. वहीं, बरामद विस्फोटक के बारे में पूछताछ करने पर सामने आया था कि अनिल यादव उर्फ सद्दाम के द्वारा बड़ी नक्सली घटना को अंजाम देने के मकसद से विस्फोटक को एकत्रित किया जा रहा था.