रांचीः नक्सलियों के शीर्ष नेता प्रशांत बोस की पत्नी रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में गिरने की वजह से घायल हो गई हैं. जेल प्रशासन के अनुसार प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी का हाथ फैक्चर हो गया है. शीला मरांडी को इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती करवाया गया.
पति के साथ जेल में है शीला
रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद माओवादियों के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो के सचिव प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी बुधवार को जेल परिसर में गिर गई. इस घटना में उसका हाथ टूट गया और शरीर के कुछ हिस्सों में चोटें आयी हैं. जेल प्रशासन ने शीला को इलाज के लिए रिम्स के ऑर्थो वार्ड में भर्ती कराया है. शीला मरांडी के रिम्स में भर्ती होने के बाद रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है.
जेल प्रशासन के अनुसार बुधवार की अहले सुबह अपने वार्ड में ही उठने के दौरान वह गिर गयी. मामले की जानकारी मिलने के बाद जेल में मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद उसे रिम्स में भर्ती कराने की सलाह दी, जिसके बाद जेल प्रशासन ने बुधवार की शाम को उसे रिम्स में भर्ती कराया है.
2021 को हुई थी गिरफ्तारी