रामगढ़: जिले के पतरातू थाना क्षेत्र में ठेकेदारों को धमकाने और गोली चलाने के मामले में रामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. गिरफ्तार अपराधियों में रामगढ़ जिला के पतरातू थाना क्षेत्र के स्टीम कॉलोनी निवासी दीपक कुमार, रामगढ़ जिला के पतरातू थाना क्षेत्र को रोचाप निवासी शहादत अंसारी, रोचाप का ही रहने वाला एहसान अंसारी और एक किशोर को निरुद्ध किया गया है.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत तालाटांड़ के एक रिजॉर्ट में एमजीपीएल कंपनी के कर्मचारी के साथ अमन श्रीवास्तव गिरोह के अपराधी बैठक करने वाले हैं. इस सूचना पर रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने एक विशेष टीम गठित की.
रिजॉर्ट से पकड़े गए सभी अपराधी
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को सादे लिबास में तालाटांड़ स्थित रिजॉर्ट कैंपस में तैनात किया गया.इस दौरान पुलिस पदाधिकारी ने संदेह के आधार पर दो लोगों के पास जाकर पूछताछ की. जिसमें दोनों अपना नाम और पता छुपाने लगे और बड़ी ही चालाकी से वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया.
पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ
पूछताछ के दौरान पूरे मामला का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, छह मोबाइल बरामद किया गया. साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से दो लग्जरी गाड़ी भी जब्त कर ली.
लेवी के लिए बनाया जा रहा था दबाव
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि पिछले दिनों पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत एमजीसीपीएल कंपनी के द्वारा बनाए जा रहे रेलवे फ्लाईओवर पर गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह के अपराधियों ने फायरिंग की थी और लेवी के लिए लगातार एमजीसीपीएल कंपनी पर दबाव बनाया जा रहा था.
जेल से हुई थी मीटिंग की प्लानिंग
गिरफ्तार अपराधियों ने बताया गया कि उक्त मीटिंग की प्लानिंग होटवार जेल में बंद अमन श्रीवास्तव गिरोह के रियाज अंसारी, अमन श्रीवास्तव, शिव शर्मा, रतन सिंह के द्वारा तैयार की गई थी. इन लोगों को मीटिंग कर लेवी की राशि तय करनी थी. वहीं मीटिंग को लेकर रिजॉर्ट के बाहर तीन अपराधी रेकी कर रहे थे. पुलिस ने उन तीनों को भी धर दबोचा है.
दो आरोपियों का रहा है आपराधिक इतिहास
एसपी अमन कुमार ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे मुख्य धारा में लौट आएं, अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दीपक कुमार और शहादत अंसारी का आपराधिक इतिहास रहा है. दीपक और शहादत पर पतरातू (भुरकुण्डा) में कई मामले में दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-
अमन श्रीवास्तव गिरोह का कुख्यात अपराधी नेपाली गिरफ्तार, एटीएस पर हमले का है आरोपी - Jharkhand news
Jharkhand ATS Action: 50 लाख रुपयों के साथ अमन श्रीवास्तव गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार - झारखंड न्यूज