गया : बिहार के गया में कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. कुख्यात नक्सली हरि भुईयां पिछले 12 सालों से फरार चल रहा था. 2012 में लैंड माइंस विस्फोट की एक घटना डुमरिया थाना क्षेत्र में हुई थी. इस घटना में सुरक्षा बलों के दो जवान शहीद हो गए थे. कई जवान घायल भी हुए थे. कई घंटे तक मुठभेड़ चली थी, जिसमें सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो नक्सलियों को भी ढेर कर दिया था.
वारदात के बाद से चल रहा था फरार :पुलिस के अनुसार, इस घटना को अंजाम देने में डुमरिया थाना के केंदुआ टांड का रहने वाला हरि भुइयां भी शामिल था. यह लैंडमेंस विस्फोट का एक्सपर्ट बताया जाता है. बताया जाता है कि सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी की नक्सलियों का जमावड़ा हुआ है, जिसके बाद सुरक्षा बलों की टीम नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में निकली थी. इसी क्रम में नक्सलियों ने लैंड माइंस का विस्फोट कर दिया था, जिसमें दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद कुख्यात नक्सली हरि भुइयां लगातार फरार चल रहा था.
पुलिस और CRPF ने दबोचा :जानकारी के अनुसार, छकरबंधा थानाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह को सूचना मिली कि कुख्यात नक्सली हरि भुईयां को देखा गया है. इसकी सूचना छकरबंधा थानाध्यक्ष ने गया एसएसपी आशीष भारती और इमामगंज सीडीपीओ अमित कुमार को दी. इसके बाद छकरबंधा थानाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह और सीआरपीएफ की टीम के द्वारा छापेमारी की गई और केनदुआ बांध से इस कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया.