बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लैंड माइंस विस्फोट कर दो जवानों को किया था शहीद, 12 साल बाद दबोचा गया - NAXALITE ARRESTED IN GAYA

नक्सलियों पर नकेल कसने की लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में 12 साल से फरार चल रहे हरि भुईयां को दबोचा गया.

नक्सली हरि भुईयां गिरफ्तार
नक्सली हरि भुईयां गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 8, 2024, 7:48 PM IST

गया : बिहार के गया में कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. कुख्यात नक्सली हरि भुईयां पिछले 12 सालों से फरार चल रहा था. 2012 में लैंड माइंस विस्फोट की एक घटना डुमरिया थाना क्षेत्र में हुई थी. इस घटना में सुरक्षा बलों के दो जवान शहीद हो गए थे. कई जवान घायल भी हुए थे. कई घंटे तक मुठभेड़ चली थी, जिसमें सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो नक्सलियों को भी ढेर कर दिया था.

वारदात के बाद से चल रहा था फरार :पुलिस के अनुसार, इस घटना को अंजाम देने में डुमरिया थाना के केंदुआ टांड का रहने वाला हरि भुइयां भी शामिल था. यह लैंडमेंस विस्फोट का एक्सपर्ट बताया जाता है. बताया जाता है कि सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी की नक्सलियों का जमावड़ा हुआ है, जिसके बाद सुरक्षा बलों की टीम नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में निकली थी. इसी क्रम में नक्सलियों ने लैंड माइंस का विस्फोट कर दिया था, जिसमें दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद कुख्यात नक्सली हरि भुइयां लगातार फरार चल रहा था.

पुलिस और CRPF ने दबोचा :जानकारी के अनुसार, छकरबंधा थानाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह को सूचना मिली कि कुख्यात नक्सली हरि भुईयां को देखा गया है. इसकी सूचना छकरबंधा थानाध्यक्ष ने गया एसएसपी आशीष भारती और इमामगंज सीडीपीओ अमित कुमार को दी. इसके बाद छकरबंधा थानाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह और सीआरपीएफ की टीम के द्वारा छापेमारी की गई और केनदुआ बांध से इस कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया.

''लैंड माइंस का विस्फोट करने वाले नक्सली हरि भुईयां की गिरफ्तारी हुई है. गुप्त सूचना के आधार पर उसे पकड़ा गया है. 2012 में बलथरवा में लैंड माइंस का विस्फोट किया गया था. जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे. दो जवान घायल भी हुए थे. इस मामले में हरि भुईयां अरसे से फरार चल रहा था. 12 सालों के बाद इसकी गिरफ्तारी कर ली गई है.''- अमित कुमार, एसडीपीओ, इमामगंज

ये भी पढ़ें :-

गया में नक्सली कमलेश रवानी गिरफ्तार, एक लाख के इनामी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गया में TPC का पूर्व नक्सली कमांडर गिरफ्तार, राइफल-कट्टा और 28 कारतूस बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details