गयाःबिहार के गया-औरंगाबाद के सीमा वाले जंगल के इलाकों में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है. गया और औरंगाबाद के सुरक्षा वालों द्वारा संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन में यह सफलता मिली है. 12 प्रेशर आईईडी बम बरामद किए गए हैं. बताया जाता है कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के लिए प्रेशर आईईडी प्लांट किया था.
सर्च ऑपरेशन में सफलताः इसकी जानकारी गया पुलिस के इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने दी. बताया कि गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती लंगूराही, अकराहट, पचरुखिया के इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन चला. इस सर्च ऑपरेशन में औरंगाबाद और गया के सुरक्षा बलों की टीम शामिल थी. इनपुट मिला था कि नक्सली इस सीमावर्ती इलाकों में साजिश को अंजाम देने की तैयारी में जुटे हैं. सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चला.
"गया और औरंगाबाद की सीमा पर स्थित जंगल में सर्च ऑपरेशन चला. इसमें बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बलों ने 12 प्रेशर आईईडी बरामद किया, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है. सर्च ऑपरेशन में गया और औरंगाबाद के कोबरा 205, सीआरपीएफ, एसएसबी पुलिस बल की टीम शामिल थी."-अमित कुमार, एसडीपीओ, इमामगंज