बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में नक्सली कमलेश रवानी गिरफ्तार, एक लाख के इनामी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई - Naxalite arrested in Gaya - NAXALITE ARRESTED IN GAYA

गया पुलिस ने एक लाख के इनामी नक्सली कमलेश रवानी को गिरफ्तार किया है. खिजरसराय थाना क्षेत्र के जोल बिगहा गांव से यह गिरफ्तारी हुई.

Kamlesh Rawani arrested
गया में नक्सली गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2024, 5:37 PM IST

गया: बिहार की गया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक लाख के इनामी नक्सली कमलेश रवानी को गिरफ्तार किया है. खिजरसराय थाना क्षेत्र के जोल बिगहा गांव से गिरफ्तार किया है. इसके ऊपर गया, जहानाबाद और नालंदा जिला में संगीन मामले दर्ज है. कई नक्सली कांडों में पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. उससे पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

"कमलेश रवानी उर्फ कमलेश राम को खिजरसराय थाना क्षेत्र के जोल बिगहा गांव से गिरफ्तार किया गया. इसपर एक लाख रुपये का इनाम था. जहानाबाद जिले के घोसी का रहने वाला है. गया, जहानाबाद और नालंदा जिले में कई संगीन मामले दर्ज हैं. कई नक्सली कांडों में पुलिस को इसकी तलाश थी."-आशीष भारती, एसएसपी, गया

कैसे हुई गिरफ्तारीः गुप्त सूचना मिली थी कि कमलेश रवानी को खिजरसराय थाना क्षेत्र के जोल बिगहा गांव के पास देखा गया है. जिसके बाद एसटीएफ के सहयोग से इसे गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार कमलेश रवानी से पूछताछ में मिली जानकारी का सत्यापन कराया जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की मानें तो इस गिरफ्तारी से कई कांडों का उद्भेदन हो सकेगा.

नक्सलियों के खिलाफ अभियानः एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि कुख्यात अपराधी और नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. कई कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर उन पर इनाम भी घोषित किया गया है. इसके बाद लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है. आगे भी अपराधियों और नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ेंःबिहार में सुरक्षा बलों को उड़ाने की थी साजिश, सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में प्रेशर आईईडी बम बरामद - IED Bomb Recovered In Gaya

ABOUT THE AUTHOR

...view details