बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार, 22 मामलों में पुलिस को थी तलाश - Naxalite arrested in Aurangabad - NAXALITE ARRESTED IN AURANGABAD

Naxalite Rajkishore Yadav औरंगाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लंबे समय से फरार चल रहे नक्सली कमांडर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सली एरिया कमांडर पर कई जिलों के विभिन्न थानों में 22 मामले दर्ज हैं. पुलिस को गुप्त सूचना पर यह कामयाबी मिली. पढ़ें, विस्तार से.

औरंगाबाद में नक्सली गिरफ्तार.
औरंगाबाद में नक्सली गिरफ्तार. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2024, 8:34 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना क्षेत्र की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस और एसटीएफ की टीम ने वर्षों से फरार चल रहे भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए एरिया कमांडर की पहचान थाना क्षेत्र के बुधई खुर्द गांव निवासी राजकिशोर यादव उर्फ करीमन जी उर्फ हलचल जी के रूप में की गई है. औरंगाबाद के अलावा गया और अरवल थाना क्षेत्र में कई मामले दर्ज हैं.

"भाकपा माओवादी संगठन के एक एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया गया है, वह कई कांडों में वांछित था. पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी."- कुमार ऋषि राज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दाउदनगर

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाईः मामले की जानकारी देते हुए दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज ने बताया कि उपहारा थानाध्यक्ष मनेश कुमार को सूचना मिली थी कि लंबे समय से फरार नक्सली राजकिशोर यादव अपने गांव में आया हुआ है. मामले में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशानुसार एसटीएफ के साथ उपहारा थाना की पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई. बुधई खुर्द गांव से एक किलोमीटर दूर झोपड़ी से गिरफ्तार किया गया.

कई आपराधिक मामले में तलाशः पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ औरंगाबाद, गया एवं अरवल जिले के उपहारा, गोह, रफीगंज, देवकुंड, बंदेया, मुफ्फसिल, कोच, मऊ एवं करपी थाना क्षेत्रों में कुल 22 मामले दर्ज हैं. इस संदर्भ में आवश्यक पूछ-ताछ की गई, इसके बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया. इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष मनेश कुमार, एसआई मुरलीधर महतो, एसटीएफ, चंदन कुमार सागर सहित अन्य सशस्त्र बल मौजूद थे.

इसे भी पढ़ेंःऔरंगाबाद में 1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, 17 मामलों में पुलिस को थी तलाश - Naxalite arrested in Aurangabad

इसे भी पढ़ेंःलेवी नहीं मिलने पर JCB मशीन में आग लगाने वाले 1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, औरंगाबाद में था आतंक - Naxalite arrested in Aurangabad

ABOUT THE AUTHOR

...view details