छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वाटेवागु कैंप जोन में नक्सली स्मारक ध्वस्त, कोमटपल्ली जंगल में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी टीम - NAXAL MEMORIAL DEMOLISHED

बीजापुर के वाटेवागु कैंप की टीम ने कोमटपल्ली के जंगलों में सर्च अभियान चलाया.इस दौरान टीम ने नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया है.

Naxal memorial demolished
वाटेवागु कैंप जोन में नक्सली स्मारक ध्वस्त (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 10 hours ago

बीजापुर :बीजापुर जिले में 20 दिसम्बर 2024 को वाटेवागु कैंप का शुभारंभ किया गया.इसके बाद डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 210, 205 , बीडीएस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम कोमटपल्ली के जंगल में सर्च अभियान पर निकली.जहां जवानों को 62 फीट ऊंचा नक्सली स्मारक नजर आया.फोर्स ने तत्काल नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया.

इस अभियान दल के साथ उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ ऑप्स बीजापुर सेक्टर देवेन्द्र सिंह नेगी, एसपी बीजापुर डॉ.जितेन्द्र कुमार यादव, कमांडेंट कोबरा 210 अशोक कुमार, कमांडेंट कोबरा 205 नरेश पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर, कमांडेंट 222 विजेंद्र कुमार, DSP महंत कुमार सिंह, DSP तिलेश्वर समेत पुलिसकर्मी मौजूद थे.

फोर्स ने नक्सल स्मारक गिराया (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
कोमटपल्ली जंगल में सर्च ऑपरेशन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

धुर नक्सल क्षेत्र में कैंप की स्थापना : धुर नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सल उन्मूलन एवं विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से सरकार ने नियाद नेल्लानार योजना की शुरुआत की है.नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन नंबर 01, कोर क्षेत्र में नवीन सुरक्षा कैम्प वाटेवागु 20 दिसम्बर 2024 को स्थापित किया गया.इसके बाद ही नक्सल स्मारक ध्वस्त करने में सफलता मिली.

नक्सली स्मारक ध्वस्त (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
वाटेवागु कैंप जोन में नक्सली स्मारक ध्वस्त (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

क्या है कैंप का उद्देश्य ?:आपको बता दें कि वाटेवागु कैंप पीएलजीए बटालियन के सुरक्षित क्षेत्र में स्थापित किया गया है. इसका उद्देश्य क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करना है. साथ ही साथ आम जनों तक विकासात्मक कार्यों और मूलभूत सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है. क्षेत्र में सड़क मार्ग का विस्तार और पुलों का निर्माण किया जाएगा ताकि आम जनता को आसानी से आवागमन की सुविधा मिले. साथ ही साथ क्षेत्र में बिजली और पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि लोगों को इन मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके.

मोस्ट वांटेड नक्सली प्रभाकर गिरफ्तार, 25 लाख का था इनाम, 40 साल से है सक्रिय

'मैडम जी हमको देती हैं गालियां', कलेक्टर के सामने छलका छात्रों का दर्द

Christmas 2024: छत्तीसगढ़ में क्रिसमस सेलिब्रेशन की भव्य तैयारियां, 24 दिसंबर की रात चर्च में होगा जागरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details