बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा के जंगलों में बनाई जा रही थी शराब, पुलिस ने ध्वस्त की कई भट्ठियां - Nawada liquor distilleries

Nawada liquor distilleries: नवादा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जंगल में संचालित तीन शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. इस मौके पर पुलिस ने महुए से बने 5 हजार लीटर घोल को भी नष्ट कर दिया, हालांकि शराब का धंधा करनेवाले लोग फरार होने में सफल रहे. पढ़िये पूरी खबर,

शराब की भट्ठियां ध्वस्त
शराब की भट्ठियां ध्वस्त

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 13, 2024, 8:33 PM IST

नवादा :जंगली इलाकों में सर्च अभियान चलाकर नवादा पुलिस ने चोरी छिपे चल रहीं तीन शराब भट्ठियों क़ो ध्वस्त कर दिया. पुलिस ने मौके से 5 हजार लीटर जावा महुआ घोल,150 लीटर बनी हुई शराब और शराब कारोबारियों की दो बाइक भी जब्त कर ली. हालांकि शराब का अवैध धंधा करनेवाले फरार होने में कामयाब रहे.

जंगल बना सुरक्षित ठिकानाःपुलिस की सख्ती के बाद शराब से जुड़े कारोबारियों ने अब जंगली इलाकों को अपना ठिकाना बना लिया है. रजौली थाने के जंगलों में भी अवैध शराब का धंधा जोरों पर है. ऐसे ही एक इलाके में शराब बनाने की सूचना पुलिस को मिली थी.जिसके बाद पुलिस झराही और जमुंदाहा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया और अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़ किया.

"बीते दिन गुप्त सूचना मिली थी कि झराही एवं जमुंदाहा के जंगली क्षेत्रों में शराब धंधेबाजों द्वारा शराब का निर्माण कार्य किया जा रहा है. मिली सूचना का सत्यापन पुलिस बलों के सहयोग से किया गया. सूचना के सत्यापित होने के बाद एसआई गौतम कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान दोनों जगहों पर तीन शराब भट्ठियों के साथ निर्माण सामग्री को ध्वस्त किया गया. साथ ही पांच हजार लीटर तैयार महुआ शराब को विनष्ट किया गया और दो बाइक जब्त की गयीं."-रजौली थानाध्यक्ष

2016 से लागू है शराबबंदी:बता दें कि बिहार में 1 अप्रैल से ही पूर्ण शराबबंदी है. शराबबंदी के बाद पूरे राज्य में शराब के अवैध कारोबार की खबरे लगातार आती रहती हैं. हालांकि इस कारोबार को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई भी करती रही है, लेकिन ये कारोबार थम नहीं रहा है. इसको लेकर विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर है. कई दल तो शराबबंदी हटाने की मांग तक कर चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःनवादा के घने जंगलों में संचालित आधा दर्जन भट्ठियां ध्वस्त, 350 लीटर निर्मित महुआ शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details