पटना:बिहार की नवादा की घटना को लेकर सियासत जारी है. दलितों के 100 घर जलाए जाने और फायरिंग की घटना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बैठक की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. वहीं नीतीश के बड़े भाई और आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने इसको लेकर बिहार सरकार पर हमला किया है.
लालू का नीतीश सरकार पर हमला: लालू यादव ने कहा कि बिहार में कोई कानून व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि नवादा में जो भी हुआ है वो बहुत ही गलत हुआ है. बिहार का लॉ एंड ऑर्डर चौपट हो चुका है.
"नीतीश कुमार फेल हैं. लॉ एंड ऑर्डर बिहार का उनसे संभल नहीं रहा है."- लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरजेडी
तेजस्वी ने भी किया प्रहार: वहीं नवादा अग्निकांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी निशाना साधा है. उन्होंने इसके लेकर पीएम मोदी पर हमला किया है. तेजस्वी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी, बिहार में आपकी डबल इंजन पॉवर्ड सरकार में दलितों के घर जला दिए गए हैं. यह भारत देश की ही घटना है. कृपया इस मंगलराज पर दो शब्द तो कह दिजीए कि यह सब प्रभु की मर्जी से हो रहा है.