कुचामनसिटी. डीडवाना कुचामन जिले के नावां शहर में कहने को तो उपजिला चिकित्सालय है, लेकिन सुविधाओं के लिहाज से शून्य के बराबर है. उपजिला चिकित्सालय क्रमोन्नत होने के बाद चिकित्सक तो नियुक्त हो चुके हैं, लेकिन चिकित्सकों के रहने व इलाज के लिए कक्ष भी नहीं है. जो हैं वे जर्जर अवस्था में हैं. इसके चलते चिकित्सालय में रहने वालों को भय है. लाखों रुपए की मशीनरी भवन नहीं होने के चलते धूल फांक रही है.
स्थानीय निवासी सुरेश शर्मा ने बताया कि शहर के मध्य में स्थित अस्पताल अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाता नजर आ रहा है. गत कांग्रेस सरकार में सीएचसी से क्रमोन्नत कर इसे उपजिला अस्पताल का दर्जा दिया गया और चिकित्सकों की नियुक्तियां भी की गई. अस्पताल भवन 110 साल पुराना भवन है जो जर्जर स्थिति में है और कई बार भवन में जगह—जगह दीवारें गिर गई, तो कहीं पूरे क्वार्टर ही धराशाही हो गए. इससे पहले अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर धरने प्रदर्शन सहित बाजार भी बंद हुए और जब अस्पताल में चिकित्सक पर्याप्त मात्रा में है, तो यहां की व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं.
पढ़ें:खतरे में मासूमों की जिंदगी, हो सकता है स्कूल में बड़ा हादसा - Government School Jaisalmer
गत कांग्रेस सरकार में अस्पताल के नए भवन के लिए जमीन का आवंटन हुआ और नए भवन निर्माण के लिए 40 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति भी जारी हुई. लेकिन भाजपा के पार्षदों द्वारा नए भवन के लिए आवंटित भूमि के विरोध में स्थगन आदेश ले लिया और अस्पताल बनाने का मंसूबा फेल हो गया.
डॉ ओमसिंह शेखावत ने बताया कि नावां का उपजिला चिकित्सालय रेफरल चिकित्सालय बना हुआ है. वर्तमान में यहां कुल 12 चिकित्सक पदस्थापित हैं, लेकिन उनके बैठने के लिए व मरीजों को देखने के लिए पर्याप्त चेम्बर नहीं है. चिकित्सकों के लिए क्वार्टर नहीं हैं. इसी के साथ इलाज के लिए जरूरी उपकरणों का अभाव है. चिकित्सालय में जगह-जगह दिवारों में दरारें आई हुई हैं, तो कहीं पर आरसीसी उखड़ी हुई है. कमरों की छतों से आरसीसी के सरिए उखड़ कर नीचे गिर चुके हैं. कभी भी छत गिर कर बड़ा हादसा हो सकता है.