रायपुर: नवरात्र का पर्व हिंदुओं के लिए सबसे पावन त्योहारों में से एक है. नवरात्र के दिनों में माता के भक्त मां का आराधना और पूजा अर्चना में पूरे नौ दिन गुजारते हैं. नवरात्र के मौके पर आपको छत्तीसगढ़ के फेमस माता मंदिरों के दर्शन कराने वाले हैं. जिन मंदिरों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उनके दर्शन मात्र से जिंदगी की सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं. इन मंदिरों में मत्था टेकने से ही कष्टों का निवारण हो जाता है.
मां बम्लेश्वरी देवी का मंदिर:राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी देवी का मंदिर है. पहाड़ी की चोटी पर बना ये मंदिर ऐतिहासिक है. मान्यता है कि इस मंदिर में आने वाले भक्त की मनोकामना मां पूरी करती हैं. रामनवमी और दशहरे के मौके पर यहां मेले जैसा माहौल रहता है. नवरात्रि पर पूरे नौ दिन मंदिर ज्योति कलश जलाए जाते हैं. नवरात्र पर मां बम्लेश्वरी के भक्त विदेशों से भी मन्नत पूरी होने पर दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
मां दंतेश्वरी मंदिर:दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी माता का मंदिर है. देश के 52 शक्ति पीठों में से एक है. मंदिर के बारे में इतिहासकारों का कहना है कि इसका निर्माण चालुक्य वंश के राजाओं ने कराया था. पहाड़ की चोटी पर बना ये मंदिर हिंदू आस्था का बड़ा केंद्र है. मान्यता है कि जो भी भक्त यहां मनोकामना दीपक नवरात्र में जलाता है उसकी मनोकामना मां खुद पूरा करती हैं. मां दंतेश्वरी बस्तर राज्य की कुल देवी भी हैं. मंदिर को लेकर कई पौराणिक कहानियां भी प्रचलति हैं. कहा जाता है कि सतयुग के दौरान देवी सती का दांत यहां पर गिरा था. उसी जगह पर ये मंदिर बनाया गया है.
महामाया मंदिर: बिलासपुर में महामाया मंदिर है. बिलासपुर और अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर ये मंदिर स्थित है. मंदिर की वास्तुकाल इतनी अदभुत है कि जो भी यहां एक बार आता है दूसरी बार आने की इच्छा मन में लेकर लौटता है. बिलासपुर के रतनपुर में ये मंदिर बना है. महामाया मंदिर की गिनती भी 52 शक्तिपीठों में की जाती है. महामाया मंदिर को लेकर भक्तों के बीच मान्यता है कि यहां मांगी गई मुराद जरुर पूरी होती है.
चंद्रहासिनी देवी मंदिर: जांजगीर चांपा में महानदी के किनारे मां चंद्रहासिनी देवी का मंदिर है. नवरात्र के मौके पर मां चंद्रहासिनी देवी के मंदिरों में लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं. नवरात्रि के नौ दिनों में यहां मेले जैसा माहौल रहता है. भक्तों का कहना है कि मां चंद्रहासिनी देवी से जो भी भक्त सच्चे मन से मनोकामना करता है उसकी इच्छा पूरी होती है.