मुंगेर: मां दुर्गा के भक्तों में उनके प्रति अपार आस्था है. मुंगेर में इसी आस्था में डूबे माता के एक भक्त ने असरगंज प्रखंड अंतर्गत कमराय दुर्गा मंदिर में अपने सीने पर कलश स्थापना की है. शारदीय नवरात्र में माता के कई भक्त उपवास करते हैं, तो कई नौ दिनों तक निर्जला व्रत रख अराधाना करते हैं. वहीं कुछ भक्त इससे भी ज्यादा माता की भक्ति में डूबे नजर आते हैं.
भक्त ने सीने पर की कलश स्थापना: बता दें कि चटमा निवासी 30 वर्षीय विश्वजीत कुमार पिछले दो साल से लगतार नवरात्रि में खास तरीके से पूजा कर रहे हैं. वो असरगंज नव दुर्गा मंदिर कमराय परिसर में अपने सीने पर कलश स्थापना कर, इस कठिन साधना से मां की पूजा कर रहे हैं.
कलश स्थापना के लिए बांका से पहुंचे मुंगेर: विश्वजीत ने बताया कि उसके मन में माता को लेकर बड़ी आस्था है. इसे लेकर ही वो पिछले साल से अपने सीने पर कलश स्थापना कर रहे हैं. वहीं युवक के परिजनों ने बताया कि नवरात्रि शुरू होने के कुछ दिन पहले वो बांका से अपनी बहन के घर कमराय आ गए थे. जिसके बाद प्रथम पूजा के दिन पंडित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सीने पर कलश स्थापित किया गया.