नई दिल्ली:नवरात्रि के 8वें दिन मां महागौरी की पूजा की जा रही है. राजधानी के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. मां महागौरी को भगवती दुर्गा का आठवां स्वरूप माना जाता है, जो कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान करने वाली, समृद्धि और सुख का वरदान देने वाली मानी जाती हैं. मां महागौरी की उपासना धार्मिक मान्यता के अनुसार, अत्यंत फलदायिनी मानी जाती है. विधि-विधान से उनकी पूजा करने से गृहस्थ जीवन में खुशहाली, बिगड़े काम का बनना और सभी प्रकार की बीमारियों से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा, मां महागौरी की कृपा से जीवन में आ रही विपदाओं से छुटकारा और सुख, समृद्धि तथा सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
छतरपुर मंदिर में हुई आरती
शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन के अवसर पर छतरपुर के श्री आद्य कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में आरती हुई. नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. महाआरती के दौरान सैंकड़ों भक्त मंदिर में मौजूद रहे. इस दौरान माता के जयकारे हर ओर सुनाई दिए. जय माता दी से भवन गूंज उठा.
झंडेवालान मंदिर में हुई विशेष आरती
शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन के अवसर पर झंडेवालान देवी मंदिर में आरती की गई, नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। माँ महागौरी देवी दुर्गा का आठवां अवतार हैं. नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव के दौरान, भक्त उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा करते हैं. इन नौ दिनों के दौरान, लोग अनुष्ठानिक उपवास रखते हैं, प्रत्येक देवी को समर्पित श्लोकों का पाठ करते हैं, नए कपड़े पहनते हैं, भोग लगाते हैं और अपने घरों को साफ करते हैं.