नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में 19 जनवरी को गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में मुख्य किरदार निभाने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी गैंगस्टर कपिल मान का खास है. इसी ने उक्त हत्याकांड में शामिल तीन भाड़े के हत्यारों की व्यवस्था की थी, तथा उन्हें धन उपलब्ध कराया था.
पुलिस उपायुक्त नोएडा जोन हरिश चंदर ने बताया कि 19 जनवरी को सेक्टर 104 की मार्केट में सूरज मान की दिनदहाड़े गोलियों से भुनकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उनके चचेरे भाई ने थाना सेक्टर 39 में कुछ अज्ञात और कुछ ज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. डीसीपी ने बताया कि घटना के अगले दिन पुलिस ने उक्त हत्याकांड में शामिल दो लोगों की गिरफ्तार किया था. जबकि इस मामले को अंजाम देने वाले दो शूटरों को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था.