हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CAA का मकसद नागरिकता देना, मुस्लिमों को बेदखल करना नहीं, कुछ लोग कर रहे भड़काने का काम- एसएम अकरम - Citizenship Amendment Act

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसएम अकरम आज शिमला पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि CAA को लेकर कांग्रेस और दूसरे विरोधी दल मुस्लिमों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. उनको भड़काया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

CAA Kya Hai
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसएम अकरम

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 5:56 PM IST

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसएम अकरम

शिमला:नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर देश भर में हो रहे विरोध को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने राजनीतिक विरोध करार दिया है. शिमला पहुंचे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसएम अकरम ने कहा है कि इस मामले में कांग्रेस और दूसरे विरोधी दल मुस्लिमों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. उनको भड़काया जा रहा है और कहा जा रहा है कि उनकी नागरिकता को समाप्त करने के लिए सीएए लाया गया है.

एसएम अकरम ने कहा कि दूसरे मुस्लिम देशों से जो अल्पसंख्यक यहां पर आए हैं उनको यहां पर नागरिकता देने के लिए CAA लाया गया है. ऐसे बहुत लोग हैं जो दूसरे देश में आए हैं और 25 से 30 सालों से यहां पर रह रहे हैं मगर उनके पास नागरिकता नहीं है. ऐसे लोगों को यहां नागरिकता देने के लिए सीएए लाया गया है. उन्होंने कहा कि किसी मुसलमान को देश से बेदखल करने के लिए यह कानून नहीं है. इसे लेकर विरोधी दल लगातार भ्रम फैला रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं.

एसएम अकरम ने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मोदी मित्र स्नेह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया है. जिसमें हिमाचल प्रदेश के अल्पसंख्यकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों व उनकी सरकार के कार्यक्रमों के बारे में बताया जा रहा है. यहां पर मोदी मित्र बनाए जाएंगे जिनको समाज के साथ जोड़ने को कार्यक्रम चलाया गया है. देश की उन्नति में उनका योगदान मिले इसके लिए काम किया जा रहा है.

शिमला में यह कार्यक्रम एक निजी होटल में हुआ जहां पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य पहुंचे थे. प्रदेश भाजपा के महामंत्री बिहारी लाल शर्मा के अलावा, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष बिलाल अहमद शाह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हाजी खुर्शीद अहमद, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रेम ठाकुर, महामंत्री इमरान खान, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जसविंदर सिंह, पूर्व पार्षद संजीव ठाकुर, जिला मोर्चा अध्यक्ष रहमान व महामंत्री मुदस्सर भट्ट अन्यों के साथ यहां पर मौजूद थे. यहां काफी संख्या में प्रदेश से अल्पसंख्यक समुदाय के लोग पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें-हिमाचल की सियासत में छाई धुंध के बीच लोकसभा चुनाव मैदान में प्रत्याशी चयन की चुनौती, कौन होंगे भाजपा और कांग्रेस के लकी फोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details