नई दिल्ली:इस साल 68वें नेशनल स्कूल गेम्स का आयोजन देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रहा है. इन गेम्स का उद्घाटन आठ दिसंबर को त्यागराज स्टेडियम में होगा. दोपहर तीन बजे होने वाले उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी होंगी. खेलों के आयोजन की भूमिका इस बार दिल्ली सरकार निभा रही है.
नेशनल स्कूल गेम्स का आयोजन नौ दिसंबर से 30 दिसंबर तक होगा. शिक्षा निदेशालय की खेल शाखा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ी और अधिकारी इन खेलों में भाग लेंगे.
देश के सभी राज्यों, यूनियन टेरिटरी और अलग-अलग बोर्ड से करीब 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे (ETV Bharat)
68वें नेशनल स्कूल गेम्स में कई तरह के खेल ये खेल तीन स्लॉट में आयोजित किए जाएंगे. पहला स्लॉट नौ दिसंबर से 15 दिसंबर, दूसरा स्लॉट त्यागराज स्टेडियम में 17 से 22 दिसंबर तक और तीसरा स्लॉट 25 से 30 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा. नेशनल स्कूल गेम्स के अंतर्गत बैडमिंटन, कराटे, वुशू, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग, मार्शल आर्ट, गटका, बेसबाल, स्केटिंग और खो-खो का आयोजन किया जाएगा. उद्घाटन समारोह में शिक्षा सचिव, शिक्षा निदेशक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे. खेलों का आयोजन अलग-अलग स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्सेज में आवश्यकतानुसार किया जाएगा.
दिल्ली की सीएम आतिशी 68वें नेशनल स्कूल गेम्स का उद्घाटन करेंगी (ETV Bharat)
अक्टूबर में ही दिल्ली सरकार ने किया था स्टेट स्कूल गेम्स का आयोजनबता दें कि अक्टूबर माह में ही दिल्ली सरकार ने स्टेट स्कूल गेम्स का आयोजन किया था. इनका भी उद्घाटन 24 अक्टूबर को दिल्ली की सीएम आतिशी द्वारा त्यागराज स्टेडियम में किया गया था. शिक्षा निदेशालय के तहत 15 जिलों के 29 जोनों के कुल 3500 से अधिक सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों ने जोनल खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया था, जिसमें अंडर-14, अंडर-17 और यू- के 34 खेल शामिल थे. इनके विजेता खिलाड़ियों ने दिल्ली राज्य स्कूल गेम्स 2024-25 में भाग लिया था और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था.
68वें नेशनल स्कूल गेम्स का उद्घाटन दिल्ली की सीएम आतिशी करेंगी (ETV Bharat)
इसके अलावा, दिल्ली राज्य स्कूल खेलों के दौरान पैरा-एथलीट छात्रों के लिए 13 अलग-अलग खेलों में खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया गया था. दिल्ली स्टेट गेम्स की 32 खेलों की सूची के अंतर्गत अधिकांश खेल अंतरराष्ट्रीय खेलों जैसे ओलंपिक, एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेल आदि में भी शामिल हैं.