लखनऊ:लोक सभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सभी राजनीतिक दल चुनाव नतीजों की समीक्षा करते हुए बड़े बदलाव कर रहे हैं. इसी क्रम में अपना दल (सोनेलाल) ने समीक्षा के आधार पर अपनी सभी कार्यकारणी को भंग कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मुख्यालय मुन्नार प्रजापति ने गुरुवार को पत्र जारी करते हुए इसकी सूचना साझा की है.
राष्ट्रीय सचिव ने पत्र जारी करते हुए लिखा है कि अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार पार्टी की मंचों सहित उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्य से सम्बन्धित समस्त प्रदेश/क्षेत्रीय/जिला/विधानसभा स्तरीय कार्यकारिणी तत्काल प्रभाव से भंग की जाती है. सूत्रों के मुताबिक, चुनाव के नतीजों के बाद पार्टी ने परिणामों की समीक्षा की थी. इसमें कई जिलों में संगठन के पदाधिकारियों की लापरवाही सामने आई थी. यही वजह है कि पार्टी ने सभी कार्यकारणी को भंग कर दिया है. अब माना जा रहा है जल्द ही नई कार्यकारणी का गठन किया जाएगा.