उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

औली में शुरू हुई नेशनल ओपन स्कीइंग चैंपियनशिप, देशभर से 10 टीमें कर रही प्रतिभाग - National Skiing Championship Auli

National Open Skiing Championship औली में नेशनल ओपन स्कीइंग चैंपियनशिप शुरू हो गई है. नेशनल ओपन स्कीइंग चैंपियनशिप दो दिनों तक चलेगी. इसमें देशभर की 10 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं.

Etv Bharat
औली में शुरू हुई नेशनल ओपन स्कीइंग चैंपियनशिप

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 9, 2024, 7:10 PM IST

चमोली: विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली के नंदादेवी स्लोप पर आज से नेशनल ओपन स्कीइंग चैंपियनशिप का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आगाज हो गया है. इस चैंपियनशिप में देशभर की 10 टीमों के 120 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. विंटर गेम एसोसिएशन उत्तराखंड इस बार इन स्कीइंग खेलों का आयोजन कर रहा है. 2 दिनों तक चलने वाले इन खेलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी.

आज पहले दिन स्कीईंग की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुए. जिसमें अल्पाइन जॉइंट स्लालॉम पुरुष वर्ग में ग्रीन आर्मी के बाकिर हुसैन प्रथम स्थान, आर्मी रेड के अतुल मंडियाल ने द्वितीय स्थान और आर्मी रेड टीम के ही देवेंद्र गुरंग ने तृतीय स्थान हासिल किया.इसी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में उत्तराखंड की महक कवांण ने प्रथम स्थान, हिमाचल प्रदेश की सुहानी ठाकुर ने द्वितीय स्थान, उत्तराखंड की सुहानी भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

स्नोबोर्ड जॉइंट स्लालॉम पुरुष वर्ग में आर्मी के कुल्वेन्द्र शर्मा ने प्रथम स्थान, आर्मी की ही विकेंद्र राणा ने द्वितीय स्थान, आर्मी के ही रैग्जीन नोरबू ने तृतीय स्थान हासिल किया. महिला वर्ग में आईटीबीपी की मावी आशा बेन ने प्रथम स्थान, हिमाचल की प्रकृति ने द्वितीय स्थान तथा आईटीबीपी की तारंग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विंटर गेम असोसिएशन के महासचिव राकेश रंजन भिलंगवाल ने कहा औली में लंबे समय बाद स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त विंटर गेम एसोसिएशन के तत्वाधान में नेशनल ओपन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 10 विभिन्न राज्यों एवं आईटीबीपी, सेना के 120 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. उन्होंने कहा 10 मार्च तक ये प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

पढे़ं-बर्फबारी के बाद चांदी सी चमक रही हैं उत्तराखंड की पहाड़ियां, औली और मुनस्यारी का मनमोहक नजारा देखिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details