सूरजपुर: रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहा राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 का समापन हो गया. कार्यक्रम में गणित से जुड़े कई खेलों का आयोजन विश्वविद्यालय में किया गया. स्पीच कंपटीशन में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया. इस मौके पर महाविद्यालय की ओर से बच्चों को श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर आधारित वीडियो फिल्म भी दिखाई गई. छात्रों के लिए व्याख्यान का भी आयोजन किया गया.
राष्ट्रीय गणित दिवस: महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर आधारित विषयों को इस व्याख्यान में शामिल किया गया. प्रोफेसर्स ने इस मौके पर छात्रों को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन से जुड़े कई विषयों को बताया. गणित में दिए गए उनको योगदान पर भी चर्चा की. लेक्चर में शामिल छात्रों ने भी गणित और श्रीनिवास रामानुजन से जुड़े कई सवाल पूछे.
भारत सरकार के द्वारा किया गया था आयोजित: कार्यक्रम छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन, डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया, न्यू दिल्ली द्वारा प्रायोजित किया गया. आयोजन में सभी कार्यक्रम "एंसिएंट इंडियन मैथमेटिशियन एंड इट्स कंट्रीब्यूशन" थीम पर आधारित रहे. आयोजन में छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी रायपुर में डिपार्मेंट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी का भी योगदान रहा.
गणित के प्रति बढ़ी बच्चों की रुचि: प्रोग्राम के समापन के मौके पर कई प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान किया गया. छात्र-छात्राओं से कार्यक्रम के संबंध में फीडबैक भी लिया गया. पूरे आयोजन के दौरान छात्रों में उत्साह और गणित विषय के प्रति रुचि देखने को मिली.