छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में नेशनल लोक अदालत, तीन हजार से अधिक मामलों का निपटारा - National Lok Adalat in Koriya - NATIONAL LOK ADALAT IN KORIYA

कोरिया में नेशनल लोक अदालत शनिवार को लगाया गया. लोक अदालत में तीन हजार से अधिक मामलों का निपटारा किया गया.

National Lok Adalat in Koriya
कोरिया में नेशनल लोक अदालत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 21, 2024, 11:01 PM IST

कोरिया:राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार इस सत्र का तृतीय नेशनल लोक अदालत शनिवार को लगाया गया. नेशनल लोक अदालत में प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश मोहम्मद रिजवान खान के नेतृत्व में सिविल न्यायालय, बैकुण्ठपुर एवं मनेंद्रगढ़ हेतु 15 खण्डपीठ बनाया गया था. इसमें न्यायालय में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया.

तीन हजार से अधिक मामलों का निराकरण:जानकारी के मुताबिक तीन हजार आठ प्रकरण रखे गए थे, जिसमें से प्रकरणों का निराकरण कर दो करोड़ 79 लाख 68 हजार रुपए से अधिक की वसूली राजीनामा के जरिए की गई. इसी तरह राजस्व न्यायालयों में कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार का खण्डपीठ गठन किया गया था. राजस्व न्यायालय बैकुण्ठपुर में 9 खण्डपीठ और एमसीबी में 19 खण्डपीठ का गठन किया गया था, जिसमें कोरिया और एमसीबी जिले से तीन हजार 657 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया.

इस मामले का हुआ निराकरण:शनिवार को नेशनल लोक अदालत में बैंक, विद्युत, नगरीय निकाय, टेलीफोन एवं राजस्व विभाग के कुल 6 हजार 203 प्रीलिटिगेशन प्रकरण रखे गए, जिसमें से 3 हजार 721 प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया गया. इसी तरह कुल 9 हजार 211 प्रकरण रखे गए, जिसमें से 5 हजार 419 प्रकरणों का निराकरण कर दो करोड़ 92 लाख 59 हजार 691 रुपये की वसूली राजीनामा के जरिए की गई.

गोगरिया परिवार को मिला न्याय: जानकारी के मुताबिक रामकुमार गोगरिया 9 मार्च 2023 को काम से अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान एक वाहन ने उनको रौंद डाला और उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ मोटर दुर्घटना केस के तहत दावा पेश किया था, जिसमें नेशनल लोक अदालत में खण्डपीठ के अधिकारी विनय कुमार प्रधान की समझाइश पर राजीनामा के आधार पर 95 लाख रुपए में समझौता हुआ.

मछली पालना पड़ा महंगा, सामाजिक बहिष्कार का झेला दंश, महिला आयोग ने जनसुनवाई में दिए ये निर्देश - jan sunwai of mahila ayog
महासमुंद में महिला आयोग की जनसुनवाई, किरणमयी नायक ने कहा- लोगों का विश्वास आयोग के प्रति बढ़ा - Public hearing in Mahasamund
5 लाख में तलाक का हुआ समझौता, पहली किश्त में 2 लाख रुपये का किया भुगतान - Public hearing in Bilaspur

ABOUT THE AUTHOR

...view details