कोरिया:राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार इस सत्र का तृतीय नेशनल लोक अदालत शनिवार को लगाया गया. नेशनल लोक अदालत में प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश मोहम्मद रिजवान खान के नेतृत्व में सिविल न्यायालय, बैकुण्ठपुर एवं मनेंद्रगढ़ हेतु 15 खण्डपीठ बनाया गया था. इसमें न्यायालय में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया.
तीन हजार से अधिक मामलों का निराकरण:जानकारी के मुताबिक तीन हजार आठ प्रकरण रखे गए थे, जिसमें से प्रकरणों का निराकरण कर दो करोड़ 79 लाख 68 हजार रुपए से अधिक की वसूली राजीनामा के जरिए की गई. इसी तरह राजस्व न्यायालयों में कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार का खण्डपीठ गठन किया गया था. राजस्व न्यायालय बैकुण्ठपुर में 9 खण्डपीठ और एमसीबी में 19 खण्डपीठ का गठन किया गया था, जिसमें कोरिया और एमसीबी जिले से तीन हजार 657 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया.