राजनांदगांव : शहर के दिग्विजय स्टेडियम में नेशनल गेम्स 2024 चल रहा है. इस प्रतियोगिता में शामिल होने आए केरल के बच्चों की तबियत बिगड़ गई है. केरल के 6 खिलाड़ियों को डायरिया की शिकायत मिलने पर इलाज के लिए राजनांदगांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नेशनल गेम्स में अव्यवस्था की शिकायत : राजनांदगांव शहर के दिग्विजय स्टेडियम में 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यहां नेशनल बास्केटबॉल गेम्स में शामिल होने आए खिलाड़ी डायरिया और मौसमी बीमारी के शिकार हो गए हैं. शहर के स्टेशन रोड स्थित एक निजी स्कूल में ठहरे 6 खिलाड़ी शुक्रवार को बीमार हो गए, जिनका इलाज राजनांदगांव जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. इन बीमार बच्चों में 5 बालिका और 1 बालक शामिल हैं.
डायरिया से पीड़ित 5-6 बच्चे भर्ती किए गए हैं. उन्हें उल्टी दस्त और बुखार हो रहा है. बच्चों की हातल नियंत्रण में है. वे अभी ठीक हैं और इलाज किया जा रहा है. मैंने संबंधित चिकित्सक से बात कर समुचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं. केरल के बच्चे हैं, यहां का मौसम और क्लाइमेट थोड़ा अलग है. यह बीमार होने की एक वजह हो सकती है. कई बार वायरल से भी डायरिया हो जाती है. : डॉ यूके चंद्रवंशी, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल राजनांदगांव
खानपान और मौसम में बदलाव वजह : बताया जा रहा है कि खानपान और मौसम में बदलाव की वजह से खिलाड़ी बीमार हुए हैं. बीमार खिलाड़ियों में एक 17 वर्ष का और 6 खिलाड़ी 14 वर्ष से कम उम्र के हैं. फिलहाल, बीमार बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. केरल टीम के कोच और अन्य लोग बीमार बच्चों के साथ मौजूद हैं.