वाराणसी : वाराणसी में नेशनल फेडरेशन कप सीनियर टूर्नामेंट में हरियाणा ने बाजी मारी है. प्रतियोगिता के तीसरे व अंतिम दिन शुक्रवार को हरियाणा के पहलवान छाए रहे. पुरुषों के ग्रीकोरोमन मुकाबले में हरियाणा की टीम सबसे अधिक 172 अंक अर्जित कर चैंपियन बनी. 135 अंक लेकर दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर रही. जबकि 111 अंकों के साथ राजस्थान की टीम तीसरे स्थान पर रही. इसके पहले गुरुवार को वूमेंस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की महिला टीम ने अपना जलवा दिखाया था.
पहले दिन फ्री स्टाइल कुश्ती में भी अलग-अलग पहलवानों ने गोल्ड मेडल झटके थे. बहरहाल उत्तर प्रदेश में पहली बार हुए तीन दिवसीय आयोजन से खिलाड़ियों को एक नया जोश और आयाम मिला है. भारतीय कुश्ती संघ की पहल पर श्री सर्वेश्वरी समूह (अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम) द्वारा आयोजित बीएचयू के महाराज विभूति नारायण सिंह एंफीथिएटर ग्राउंड के इनडोर हाल में चल रही नेशनल फेडरेशन कप (सीनियर) 2024 का समापन शुक्रवार को हो गया.
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू का अध्यक्ष पद पर निर्वाचन के बाद पहला फ़ेडरेशन कप (सीनियर) के सफल आयोजन के उपरांत वाराणसी कुश्ती संघ की ओर से कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव सिंह रानू ने माल्यार्पण व गदा भेंटकर सम्मानित किया. साथ ही अगला नेशनल कराने के लिए उपस्थित लोगों के बीच ध्वनिमति से प्रस्ताव किया.
बीएचयू एंफीथिएटर ग्राउंड के इनडोर हाल में शुक्रवार को संपन्न हुई तीन दिवसीय फेडरेशन कप सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता के पुरुषों के ग्रीकोरोमन के 55 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्ली के संजीव को स्वर्ण, हरियाणा के मनीष को रजत, छत्तीसगढ़ के मनु और झारखंड के अंजित कुमार को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. 60 किलो भार वर्ग में दिल्ली के चेतन ने स्वर्ण, यूपी के अजित कुमार ने रजत, छत्तीसगढ़ के अभिषेक व हरियाणा के मोहित ने कांस्य पदक पर अपना नाम लिखाया.